कांकेर: तेलगरा गांव के रहने वाले मेजर हरिराम तारम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पदस्थ थे. इसकी पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने की है. मेजर का शव रविवार शाम को ही रायपुर पहुंच गया था. फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से गृहग्राम तेलगरा लाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मेजर के परिजनों ने बताया कि हरिराम तारम पिछले दो महीने के अवकाश के दौरान गांव में ही थे. वह 5 अक्टूबर को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू-कश्मीर गए थे. मेजर के भाई संतुराम तारम के अनुसार मेजर हरिराम से अंतिम बार मोबाइल पर बातचीत 6 नवंबर को हुई थी. उन्होंने बताया कि उनके अलावा मेजर ने अपनी पत्नी और बच्चों से भी बात की थी.
जम्मू-कश्मीर : माछिल मुठभेड़ में शहीद बीएसएफ जवान को दी गई श्रद्धांजलि
मेजर हरिराम तारम 1989 में सेना में भर्ती हुए थे. सेना में उत्कृष्ट कार्यों के चलते वे जल्दी पदोन्नति पाते चले गए और मेजर बन गए. कुपवाड़ा के तंगधार स्थित चटनी ब्रिगेड में वे मेजर थे. परिवार में पिता भुखऊराम के अलावा पत्नी कुंती तारम, एक बेटा शिवम और बेटी डिंपल है.