रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महापौर का चुनाव पार्षदों से कराने में कोई बुराई नहीं है. जिससे ये साफ हो गया है कि सरकार चाहती है कि प्रदेश में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो. यानी कि छत्तीसगढ़ में मेयर का चुनाव पार्षद करें. सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि, 'अगर ऐसा किया गया तो ये भयाक्रांत होकर, डर कर किया जा रहा है.' पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि, '9 माह के कार्यकाल में कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति हो गई है कि ये प्रत्यक्ष रूप से कही भी नहीं जीत सकते.' जोगी ने कहा कि, 'डर कर बघेल सरकार ये फैसला ले रही है. जोगी ने कहा कि कांग्रेस में ये हिम्मत नहीं है कि वे प्रत्यक्ष चुनाव करा सकें. '
जोगी ने लगाया आरोप
जोगी ने आरोप लगाया कि, 'अब पार्षदों की खरीद फरोख्त की जाएगी. पार्षदों पर सरकार का दबाव बनाएंगे और फिर अपना अध्यक्ष या महापौर बनाएंगे. जोगी ने कहा कि एक तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. ये लोकतंत्र की हत्या है.'