रायपुर : राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर 28 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. प्लेसमेंट कैम्प में फॉयर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई, जनाधार कौशल विकास छत्तीसगढ़ मडसे गीदम जिला दंतेवाड़ा और सुमित सैनफेब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सुमीत बाजार) राजनांदगांव ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है. प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं.
बेमेतरा जिले में निकली भर्तियां : बेमेतरा जिले के पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है.जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा कार्यालय परिसर के कमरा नंबर 65 में 02 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर सिक्योरिटी गार्ड के 250 पदों के लिए भर्ती लेगा. जिसकी योग्यता 8वीं कक्षा पास रखी गई है, आयु 20-40 वर्ष के बीच तय किया गया है. इस काम के लिए वेतनमान 8 हजार से लेकर 12 हजार के बीच रखी गई है. सारी नियुक्तियां छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए है.
किन पदों के लिए निकली भर्ती : बेमेतरा के प्लेसमेंट कैंप में कारपेंटर के 05 पद निकले हैं. जिसमें आयु सीमा 18 साल से लेकर 45 साल के बीच की है. वेतनमान 300 से 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रखी गई है. इस काम के लिए उम्मीदवारों को आठवीं पास होना आवश्यक है. कारपेंटर पद के लिए कार्यक्षेत्र रायपुर होगा. सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 05 पद के लिए भी भर्ती ली जाएगी.वेतनमान 9000 से 13000 तक होगा.सहायक सुपरवाइजर 05 पद वेतनमान 10000 से 14000 रुपए तक होगा. सुपरवाइजर का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में किसी भी जिले के लिए हो सकता है.
आपको बता दें कि बेमेतरा जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) और आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है.यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य करने के लिए हो रही है. इसलिए पद, संस्था, कार्य, वेतन और अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या उनसे जुड़े प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या है मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक मोबाइल स्वास्थ्य योजना
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत : रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 02 मार्च 2023 गुरुवार को उपस्थित हो सकते हैं.