रायपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। एनटीए अभी केवल जनवरी सत्र के हॉल टिकट ही जारी करेगा। सत्र 1 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन्स 2023 के एडमिट कार्ड को एक्सेस और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी.
जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. होम पेज पर दिए गए जेईई मेन 2023 सत्र 1 टैब पर क्लिक करें. अपना डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड भरें. स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहे एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले लें.
अप्रैल में दूसरा सत्र: आधिकारिक एनटीए कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाली है. 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा फरवरी में होगी. दूसरा सत्र अप्रैल माह में होगा.
इस साल जेईई मेन 2023 परीक्षा काफी विवादों से घिरी रही. जब एनटीए ने जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की, तो उम्मीदवारों ने परीक्षा की तारीखों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने विरोध किया कि एनटीए को उन्हें तैयारी के लिए और अधिक समय देना चाहिए था और दावा किया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उनकी प्री-बोर्ड परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा, साक्षात्कार से टकरा रही है.
इस मामले की सुनवाई बंबई उच्च न्यायालय में भी हुई थी. NIT, IIIT और CFTI में प्रवेश के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत अंकों की पात्रता मानदंड को वापस लाने का मुद्दा। अब, उम्मीदवार जेईई मेन की अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) के अलावा, एक छात्र को या तो कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए, या संबंधित बोर्ड परीक्षा परिणाम के शीर्ष 20-प्रतिशत उम्मीदवारों में शामिल होना चाहिए.