रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है. लिहाजा सभी पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा लगातार की जा रही है. गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर हदी है. इस लिस्ट में 05 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
जोगी कांग्रेस ने इन 05 उम्मीदवारों को दिया टिकट: जेसीसीजे ने लोरमी विधानसभा सीट से सागर सिंह बैस को अपना प्रत्याशी बनाया है. मुंगेली विधानसभा सीट से डॉ सरिता भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया है. सामरी विधानसभा सीट से प्रभा बेला मरकाम को टिकट दिया है. जांजगीर चांपा विधानसभा सीट से रविंद्र द्विवेदी और महासमुंद विधानसभा सीट से राशि महिलांग को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
जेसीसीजे के 32 प्रत्याशी घोषित: जोगी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी. इस सूची में पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस लिस्ट के बाद 25 अक्टूबर को जेसीसीजे के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई. दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया गया. इसके बाद 26 अक्टूबर को 05 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा की गई है. इस तरह कुल 32 उम्मीदवारों का ऐलान जोगी कांग्रेस की तरफ से कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.