रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगरीय निकाय चुनाव के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने सभी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही.
इस बार चुनाव के लिए 22 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया गया है. अमित जोगी ने इसे न सिर्फ घोषणा पत्र बल्कि शपथ पत्र बताया है. शपथ पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव की तरह प्रदेश में शराबबंदी की बात दोहराई है.
इन बिंदुओं को घोषणा पत्र में किया शामिल
- इस बार पार्टी सभी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
- वार्डों का विकास करने के लिए वार्डों में विकास समिति का गठन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकाज से जोड़ा जाएगा.
- निगम के अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़कर इलाज किया जाएगा.
- शराबबंदी करके डेयरी फार्म खोलने का किया ऐलान.
- सभी बीपीएल कार्ड धारकों के सभी तरह के कर्ज माफ करने का ऐलान
- प्रदेश में साइन बोर्ड पर छत्तीसगढ़ी भाषा में इंडिकेटर लिखना अनिवार्य होगा.
- ग्राम सभा की तरह वार्ड सभा का गठन किए जाने की कही बात