रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक रेणु जोगी के स्वास्थ्य में पहले से सुधार आया है. उनका इलाज रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा सोमानी, यूरोलोजिस्ट डॉ. संदीप अग्रवाल और न्यूरोसर्जन डॉ. रूपेश वर्मा ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध इंटरवेंशन रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सीडी साहू ने भी अस्पताल में रेणु जोगी की जांच की.
यह भी पढ़ें: पूर्व CM अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, उच्च रक्त चाप की समस्या
रेणु जोगी को देखने पहुंचे जनप्रतिनिधि: रेणु जोगी की तबीयत खराब होने के बाद उनसे मिलने के लिए कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को रेणु जोगी से मुलाकात करने विधायक कुलदीप जुनेजा, रश्मि सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह समेत कई अन्य विधायक अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा देवजी भाई पटेल समेत कई पूर्व विधायकों, जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर रेणु जोगी की सेहत के बारे में जाना. डॉक्टरों के मुताबिक रेणु जोगी का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है.
17 मई से अस्पताल में भर्ती: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि ''इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रेणु जोगी का स्वास्थ्य अभी ठीक है और जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगी.'' फिलहाल रेणु जोगी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.