रायपुर : पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जसपाल सिंह रंधावा उर्फ गोल्डी को तेलीबांधा थाना पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है.
मंगलवार की देर रात पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को एक कॉल आया था, उसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी थी. साथ ही उनके लिए फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. बताया जा रहा है कि चंद्राकर के बार-बार जनता से जुड़े मुद्दे और विपक्ष पर हमलावर रवैए के कारण उन्हें ये धमकी मिली थी.
बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने अजय चंद्राकर को मिली धमकी का मुद्दा सदन में उठाया था, जिसके बाद सदन में भी काफी हंगामा भी हुआ था.