रायपुर/अभनपुर: गोबरा नवापारा में सोमवार को जैन युवा मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नगर के टीबीएस स्कूल परिसर में जैन युवा मंच गोबरा नवापारा ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 37 महिला और पुरुषों ने रक्तदान किया.
आयोजन समिति ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए का रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान करने आए लोगों का बाकायदा थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के 3 अलग-अलग कमरों में रक्त निकालने की व्यवस्था की गई थी. जैन युवा मंच की ओर से नगर में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है.
फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की होगी कोरोना जांच, एक साथ 4 जगहों पर लगेगा शिविर
लॉकडाउन में हुई खून की शॉर्टेज
आयोजकों का कहना है कि कोरोना के चलते काफी लोगों में रक्त की कमी हो गई है. रक्तदाता भी डर के चलते खून देने से परहेज करने लगे हैं. ऐसे में जरूरतमंदों की जरूरत को देखते हुए यह आयोजन किया गया था. आयोजकों ने प्रत्येक रक्तदाता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया.