रायपुर : प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री से मिलिए कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं साथ ही समस्याओं के निराकरण को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके बाद मंत्री ने बीजेपी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा.
लोगों से मिलने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि, 'आंदोलन करके बीजेपी अपनी एनर्जी वेस्ट कर रही है. किसानों के आंसू पोछकर झूठी वाहवाही लूटना चाह रही है'.
मंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मिलना चाहिए और यहां के पूल का चावल लेने को लेकर बात करनी चाहिए'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी नेताओं को अपनी एनर्जी वेस्ट करने के बजाए चुनाव पर अपना ध्यान लगाना चाहिए'.
दरअसल, 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी ने 15 नवंबर से आंदोलन करने का एलान किया है, जिसको लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है.