रायपुर: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. गुरुवार को बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होती रही, इसके के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. पश्चिम विदर्भ के ऊपर चक्रवाती घेरा बनने का असर देखने को मिल रहा है. तीन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में गर्म और नमीयुक्त हवा आ रही है.
मौसम में बदलाव चिंताजनक
प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव की वजह से लोग वायरल फीवर और अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना वायरस ने भी दस्तक दे दी है, ऐसे में मौसम में बदलाव होने से हालात और चिंताजनक हो गए हैं.
![Hail rains in Jagalpur on Thursday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6475030_jgl.jpg)
बारिश से फसलों को नुकसान
वहीं दूसरी ओर लगातार बेमौसम बारिश से किसानों की समस्या बढ़ गई है. प्रदेश में करीब 10 हजार से अधिक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.