रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई के बीबीसी दफ्तरों में आई-टी सर्वे को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. राजधानी रायपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि "जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे कुचल दिया जाएगा. सीएम बघेल ने आगे कहा कि "कांग्रेस हो या कोई क्षेत्रीय विपक्षी दल, उनके खिलाफ बोलने के लिए सभी को केंद्र सरकार की आंच का सामना करना पड़ता है."
"मीडिया घरानों को दिया जा रहा संदेश": सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "जब भी कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, तो छत्तीसगढ़ में डीआरआई, आईटी और ईडी द्वारा छापे मारे जाते हैं. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "अब बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई कर मीडिया घरानों को संदेश दिया जा रहा है कि आप हमारे खिलाफ नहीं बोल सकते."
बीजेपी ने बीबीसी पर कार्रवाई को बताया सही: मंगलवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीबीसी पर आयकर से जुड़ी कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने बीबीसी को दुनिया की सबसे भ्रष्ट संस्था बताया है. भाटिया ने कहा कि "भारत एक ऐसा देश है जहां हर संस्था को मौक़ा दिया जाता है. तब तक, जब तक आप जहर नहीं उगलेंगे."
यह भी पढ़ें: Raman Singh targets CM Bhupesh: पीएम आवास योजना पर रमन का भूपेश पर हमला, 16 लाख परिवारों के छत छीनने का लगाया आरोप
सीएम ने नक्सली हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया: नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "नक्सली हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले नक्सली कैंपों पर हमले करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कर रहे हैं. हमारे जवानों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है. हाल में जो नेताओं पर नक्सली हमले हुए हैं. एनआईए इसकी जांच करा सकती है. जब झीरम घाटी हमला हुआ, तो पूर्व सीएम रमन सिंह खामोश थे. हम तो अभी एनआईए जांच की बात कह रहे हैं. केंद्र चाहे तो एनआईए जांच करा सकती है"
सीएम भूपेश बघेल अडानी मामले पर बोले: लोकसभा में अडानी मामले को लेकर राहुल के सवाल और राज्यसभा में खड़गे के भाषण पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अडानी और पीएम मोदी के संबंधों को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी के सवालों को हटा दिया गया था. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के राज्यसभा में भाषण के हिस्से हटा दिया गया है."