रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2023 का आज तीसरा दिन है. आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया. शैलेष पांडेय ने कहा कि जब भी एम्स खोला जाये, बिलासपुर में ही खोला जाये. खास बात यह रही कि बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी इसका समर्थन किया. विधायक धर्मजीत सिंह ने भी कहा कि क्या इस सदन से एक शासकीय संकल्प भेजना जाएगा? वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य की ओर से जब भी पहल की जाए तो एम्स बिलासपुर में खोलने की दिशा में कोशिश की जानी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सदन को बताया कि केन्द्र को बिलासपुर में एम्स खोजने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने एक अर्धशासकीय पत्र लिखा है. बिलासपुर में एम्स के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस पर सहमति जताई है.
सदन में टीएस सिंहदेव ने यह भी बताया कि रायपुर स्थित एम्स से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है लेकिन बिलासपुर अंबिकापुर बस्तर संभाग में इसकी जरूरत है. बिलासपुर बड़ा क्षेत्र है. यहां विधायको की संख्या ज्यादा है. यही वजह है कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने को लेकर केन्द्र को राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: chhattisgarh Budget session update
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हुआ है. 1 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इस बजट सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि चुनावी साल को देखते हुए भूपेश सरकार बजट सत्र में छत्तीसगढ़ को कई सौगात दे सकती है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज डॉ. के के ध्रुव और नारायण चंदेल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे. वहीं डॉ. विनय जायसवाल, धर्मजीत सिंह और नारायण चंदेल अशासकीय संकल्प रखेंगे.