रायपुर: नान घोटाले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की सुरक्षा में कमी की जाएगी. मुकेश गुप्ता से सरकारी वाहन की सुविधा वापस ले ली गई है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किए हैं. मुकेश गुप्ता फोन टैपिंग मामले में भी आरोपी है.
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की सुरक्षा में कमी की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त बल को भी वापस बुलाया जाएगा.
इससे पहले नान घोटाले और फोन टैपिंग मामले में आरोपी निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने EOW के ऑफिस पहुंचकर बयान दर्ज कराया था. मुकेश गुप्ता ने कहा था कि EOW दोबारा बयान दर्ज नहीं करना चाहती थी.