रायपुर : छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को शुक्रवार को भी पुलिस मुख्यालय नहीं पहुंचे. विभागीय जांच के लिए उन्हें पुलिस मुख्यालय बुलाया गया था, लेकिन सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने पहुंचने में असमर्थता जाहिर की है.
बता दें कि निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ फोन टेपिंग का मामला दर्ज है, जिसकी जांच ईओडब्ल्यू में चल रही है. वहीं विभागीय जांच के लिए उन्हें डीजीपी डीएम अवस्थी के समक्ष पेश होना था, लेकिन सेहत दुरुस्त नहीं होने के कारण वे मुख्यालय नहीं पहुंचे.
मुकेश गुप्ता ने आवेदन में आगे की तारीख दिए जाने की मांग भी की है.