ETV Bharat / state

Raipur: आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी, आधा दर्जन से ज्यादा सटोरिए गिरफ्तार, यूपी और बिहार तक फैला जाल - तेलीबांधा थाना क्षेत्र

आईपीएल के शुरू होते ही क्रिकेट का सट्टा बाजार अपने चरम पर है. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पिछले आईपीएल मैचों में सट्टा चलाया था और शुक्रवार को होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करने की तैयारी में थे. raipur police arrested eight dozen bookies

IPL betting busted in Telibandha raipur
तेलीबांधा में आईपीएल सट्टा का भांड़ाफोड़
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:40 PM IST

रायपुर: पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी. इस मकान से आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद किया है. तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

तेलीबांधा में चल रहा था सट्टा: शुक्रवार को तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर तेलीबांधा थाना क्षेत्र के गली नंबर 7 के एक मकान में छापा मारा गया. पुलिस ने उस मकान से सट्टा संचालन करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Raipur : डांस टीचर ने की खुदकुशी, श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी से जुड़ी थी शिक्षिका


तेलीबांधा में पुलिस ने मारा छापा: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गली नंबर 7 के मकान में दबिश देकर आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, अलग-अलग बैंक के कई एटीएम कार्ड और 5500 रुपए नगद बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है.

करोड़ों की सट्टा पट्टी जप्त: तेलीबांधा थाना प्रभारी ने आगे बताया "पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब भी जप्त किया है. सट्टा संचालन करने वाले आरोपी रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और दो आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं."

रायपुर: पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी. इस मकान से आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद किया है. तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

तेलीबांधा में चल रहा था सट्टा: शुक्रवार को तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर तेलीबांधा थाना क्षेत्र के गली नंबर 7 के एक मकान में छापा मारा गया. पुलिस ने उस मकान से सट्टा संचालन करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: Raipur : डांस टीचर ने की खुदकुशी, श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी से जुड़ी थी शिक्षिका


तेलीबांधा में पुलिस ने मारा छापा: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गली नंबर 7 के मकान में दबिश देकर आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, अलग-अलग बैंक के कई एटीएम कार्ड और 5500 रुपए नगद बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है.

करोड़ों की सट्टा पट्टी जप्त: तेलीबांधा थाना प्रभारी ने आगे बताया "पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब भी जप्त किया है. सट्टा संचालन करने वाले आरोपी रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और दो आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.