रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बैडमिंटन में प्रदेश और देश का नाम रौशन करने वाली आकर्षी कश्यप ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.आकर्षी ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है. आकर्षी ने अपने सफर और आगे की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
सवाल: आपका सफर कैसे शुरू हुआ, आपने बैडमिंटन खेलने की शुरुआत कब की ?
जवाब: आकर्षी कश्यप ने बताया कि वे जब 8 साल की थी तब से बैडमिंटन खेलना शुरू किया. वे पहले भिलाई इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करती थी. धीरे-धीरे खेलते खेलते उनका इंटरेस्ट लेवल बढ़ता गया. स्टेट लेवल और नेशनल लेवल में वे अच्छा परफॉर्म करने लगी. साल 2014 में अंडर-15 में नेशनल चैंपियन बनी. 2 बार अंडर-17 नेशनल चैंपियन रही. 2 बार अंडर-19 चैम्पियन रह चुकी हैं. उन्होंने इंडिया को कई बार इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है. अभी 2018 इंटरनेशनल गेम में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था.
सवाल: इंटरनेशनल मैचों के लिए आप कैसे तैयारी करते हैं ?
जवाब: आकर्षी ने बताया कि वे अभी हैदराबाद सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में प्रैक्टिस करती हैं. जब भी वे अपने घर दुर्ग आती हैं तो अपने कॉलेज में प्रैक्टिस करती हैं. कॉलेज में उनके कोच शिवयोगी हैं. जो उन्हें प्रैक्टिस कराते हैं.आकर्षी ने बताया कि वह रोजाना सुबह 4 बजे उठती है और सुबह ट्रेनिंग करने जाती हैं. 9 से 11 जिम सेशन का समय होता है. इसके बाद दोपहर 2:30 से 5 बजे तक बैडमिंटन कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. इसके साथ-साथ वे अपने डाइट्स और रिकवरी पर भी ध्यान देती हैं.
रायपुर की बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षिता से ETV भारत की खास बातचीत
सवाल: इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों के साथ क्या आपने प्रैक्टिस की है? कैसा अनुभव रहा ?
जवाब: आकर्षी ने बताया कि पीवी सिंधु भी सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में प्रैक्टिस करने आती हैं. साल 2020 में एकेडमी में इंटर्नल लीग मैच हुए थे. जिसमें उन्हें पीवी सिंधु के साथ खेलने का मौका मिला था. आकर्षी ने बताया कि उन्होंने उस मैच में अच्छा स्कोर किया था. 17-21 और 19-21 से वे मैच हारी थी. वह काफी क्लोज मैच था. आकर्षी ने बताया कि उनकी प्रैक्टिस काफी अच्छी चल रही है. इंटरनेशनल लेवल पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
सवाल: इंटरनेशनल मैचों के लिए किस तरह की तैयारी है ?
जवाब: आकर्षी ने बताया उनका टारगेट ओलपिंक गेम्स है. 2024 में होने वाले पेरिस ओलपिंक और 2028 ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही हैं. मुख्य लक्ष्य अपना वर्ल्ड रैंक जल्द से जल्द से सुधार करना है. ताकि उन्हें हायर लेवल के टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिले और उनका वर्ल्ड रैंक बढ़े.
सवाल: अभी आपकी रैंक क्या है ?
जवाब: आकर्षी ने बताया की वूमेन सिंगल सीनियर्स में वे इंडिया में पहले नंबर पर हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग में 108 नंबर पर हैं. उन्हें इसी रैंक को सुधारना है. ताकि हायर लेवल टूर्नामेंट में भाग ले सकें.
मिसाल: मैरीकॉम जैसी है छत्तीसगढ़ की इस बैडमिंटन प्लेयर की कहानी, ये भी हैं 'सुपरमॉम'
सवाल: परिवार का कैसा सपोर्ट रहा ?
जवाब: आकर्षी ने बताया फैमिली का सपोर्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. जब वह घर में रहती हैं तो सुबह उनके पापा ट्रेनिंग में उनके साथ जाते हैं. उनके पापा सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी के ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी आते हैं. उनके पापा देखते है कि वे सही ट्रेनिंग कर रही है या नहीं. आकर्षी ने बताया कि उनके पापा सुबह 4.30 उठते हैं और ट्रेनिंग करवाते हैं. उसके बाद खेलने के दौरान उनकी मम्मी उनके साथ जाती है. उनकी मां न्यूट्रिशन का भी ध्यान रखती हैं.