रायपुर : जिला उपभोक्ता आयोग में सदस्यों की नियुक्ति के लिए 18 से 22 फरवरी के बीच इंटरव्यू लिए जाएंगे. रायपुर के साथ 11 जिलों में इन सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति के लिए आवेदन की जांच पड़ताल और पात्र अपात्र की सूची तैयार होने के बाद दावेदारों को ही इंटरव्यू देने का मौका मिला है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग आयोग में सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद की नियुक्ति करती है. इस बार भी अपर सचिव ने चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी और दावा आपत्ति के निराकरण के बाद साक्षात्कार के लिए सूची जारी कर दी है.
किस जिले के लिए कहां होंगे इंटरव्यू : 18 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरव्यू में सिलेक्टेड आवेदकों को सूची जारी होने के बाद उन्हें निजी तौर पर सूचना भी भेजी जा चुकी है. भिलाई, दुर्ग, रायपुर, कांकेर जांजगीर-चांपा, कवर्धा, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 18 से 19 फरवरी को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में होगा. कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 और 22 फरवरी को सर्किट हाउस बिलासपुर में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें -महानायक अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ के मिलेट्स प्रोडक्ट्स की तारीफ की
जिला उपभोक्ता आयोग कैसे करता है काम : दुर्ग, रायपुर, कांकेर, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर में जिला उपभोक्ता आयोग में रिक्त पदों पर सदस्यों की नियुक्ति कराई जाएगी. ये नियुक्तियां नियम 2020 के प्रावधान के अनुसार ही कराई जाएगी. जिला उपभोक्ता आयोग की बात कि जाए तो इसमें उपाध्यक्ष के रूप में संबंधित राज्यमंत्री और अलग अलग क्षेत्रों से 34 अन्य सदस्य होते हैं. परिषद उपभोक्ता के मुद्दों पर एक सलाहकार के रूप में काम करता है. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री करते हैं. राज्य के प्रत्येक जिले में एक जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की स्थापना की गई है. जिसे जिला उपभोक्ता आयोग के नाम से जाना जाता है.