बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सांसद बीजेपी के हैं. ये राजनीतिक चेतना में काफी विचित्र रहा है कि 3 बार से लगातार कांग्रेस को 1 ही सीट मिल रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के एक ही सांसद काफी सक्रिय रहे. बात हो ताम्रध्वज की या चरणदास महंत की दोनों ही लोकसभा में काफी सक्रिय रहे हैं. इन्होंने कांग्रेस सरकार में अकेले सांसद रहकर भी मुद्दों को गंभीरता से उठाया है. साथ ही सांसद निधि का भी सही इस्तेमाल किया है.
वहीं उन्होंने भाजपा के सांसदों की तारीफ करते हुए कहा कि, भाजपा के दो सांसद भी सदन में काफी सक्रिय रहे हैं, जिनमें सांसद चंदूलाल साहू और बंशीलाल महतो शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ रायपुर सांसद रमेंश बैस को लेकर कहा कि, 'सदन में उपस्थिति अच्छी रही, लेकिन सक्रिय सांसद नहीं रहे.
उन्होंने राज्य की सत्ता और केंद्र सरकार को लेकर कहा कि, 'ये बहुत मुश्किल होता है यदि केंद्र में किसी और की और राज्य में किसी और पार्टी की सरकार हो तो इससे संसद में बात रखना मुश्किल होता है'.