ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: अश्विन से जानिए कैसे रहना है फिट और एक्टिव

इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड साइंस एसोसिएशन के फिटनेस एंड एडवांस कोर्स कर चुके अश्विन साहनी से हमने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सेहत से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बातें बताई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 9, 2019, 1:56 PM IST

रायपुर: बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या और खानपान में ध्यान देने की खास जरूरत है. कई एहतियात बरतने के साथ ही खानपान को अनुशासित करने की भी जरूरत है. इससे ही हमारा स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा. इस सिलसिले में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड साइंस एसोसिएशन के फिटनेस एंड एडवांस कोर्स कर चुके अश्विन साहनी से हमने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सेहत से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बातें बताई.

अश्विन से जानिए कैसे रहना है फिट और एक्टिव

आपको बता दें कि अश्विन रायपुर के रहने वाले हैं. लेकिन मॉडलिंग और फिटनेस के शौक और जुनून के चलते वे अब कनाडा के वेनक्यूर में फिटनेस स्पेसलिस्ट, मॉडलिंग और न्यूट्रिशननिस्ट के तौर काम कर रहे हैं. उन्होंने कनाडा में आईएसएसए फिटनेस न्यूट्रिशननिस्ट और बॉडी बिल्डिंग स्पेशलिस्ट कोर्स भी किया है.

खानपान में लाएं अनुशासन
अश्विन कहते हैं कि मौजूदा समय में बिगड़ते स्वास्थ्य का एक बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या है. इसके चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं को अभी से स्वास्थ्य संबंधी अनुशासन की आदत डालनी चाहिए ताकी आगे चलकर वे स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों से बचे रह सकें. ये तभी होगा जब दिनचर्या अनुशासित और संयमित रहेगी.

प्रोटीन और सप्लीमेंट लेना बेहद खतरनाक
फिट बॉडी के बारे में अश्विन कहते हैं कि हमारे दिनचर्या में खान-पान में आसानी से मिलने वाले तमाम खाद्य पदार्थों में भरपूर विटामिन होता है. जरूरत है तो बस प्रापर न्यूट्रीशन प्लान की. उन्होंने कहा कि जिम या मार्केट में मिल रहे किसी भी प्रोटीन या अन्य सप्लीमेंट लेना बेहद खतरनाक है. जिम में ट्रेनर्स खुद इसके यूज को लेकर कोई खास जानकारी नहीं रखते हैं. वे किसी को एक ही प्रोडक्ट सजेस्ट करते हैं. जबकि हर किसी की बॉडी अलग तरह की होती है. इसके अलावा अश्विन ने मार्केट में मिलने वाले तमाम प्रोटीन शेक को बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के उपयोग न करने की सलाह दी है.

रायपुर: बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या और खानपान में ध्यान देने की खास जरूरत है. कई एहतियात बरतने के साथ ही खानपान को अनुशासित करने की भी जरूरत है. इससे ही हमारा स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा. इस सिलसिले में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड साइंस एसोसिएशन के फिटनेस एंड एडवांस कोर्स कर चुके अश्विन साहनी से हमने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सेहत से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बातें बताई.

अश्विन से जानिए कैसे रहना है फिट और एक्टिव

आपको बता दें कि अश्विन रायपुर के रहने वाले हैं. लेकिन मॉडलिंग और फिटनेस के शौक और जुनून के चलते वे अब कनाडा के वेनक्यूर में फिटनेस स्पेसलिस्ट, मॉडलिंग और न्यूट्रिशननिस्ट के तौर काम कर रहे हैं. उन्होंने कनाडा में आईएसएसए फिटनेस न्यूट्रिशननिस्ट और बॉडी बिल्डिंग स्पेशलिस्ट कोर्स भी किया है.

खानपान में लाएं अनुशासन
अश्विन कहते हैं कि मौजूदा समय में बिगड़ते स्वास्थ्य का एक बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या है. इसके चलते लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं को अभी से स्वास्थ्य संबंधी अनुशासन की आदत डालनी चाहिए ताकी आगे चलकर वे स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों से बचे रह सकें. ये तभी होगा जब दिनचर्या अनुशासित और संयमित रहेगी.

प्रोटीन और सप्लीमेंट लेना बेहद खतरनाक
फिट बॉडी के बारे में अश्विन कहते हैं कि हमारे दिनचर्या में खान-पान में आसानी से मिलने वाले तमाम खाद्य पदार्थों में भरपूर विटामिन होता है. जरूरत है तो बस प्रापर न्यूट्रीशन प्लान की. उन्होंने कहा कि जिम या मार्केट में मिल रहे किसी भी प्रोटीन या अन्य सप्लीमेंट लेना बेहद खतरनाक है. जिम में ट्रेनर्स खुद इसके यूज को लेकर कोई खास जानकारी नहीं रखते हैं. वे किसी को एक ही प्रोडक्ट सजेस्ट करते हैं. जबकि हर किसी की बॉडी अलग तरह की होती है. इसके अलावा अश्विन ने मार्केट में मिलने वाले तमाम प्रोटीन शेक को बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के उपयोग न करने की सलाह दी है.

Intro:0805 RPR CANADIAN NUTRITIONIST ASHWIN ONE 2 ONE

बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या और खानपान में ध्यान देने की जरूरत है। खासकर खानपान को अनुशासित करना होगा। कई एहतियात बरतने होंगे। इससे ही हमारा स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा। यह बाते issa यानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड साइंस एसोसिएशन के फिटनेस एंड एडवांस कोर्स कर चुके अश्विन साहनी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कही। अश्विन मूलतः रायपुर के रहने वाले है लेकिन मॉडलिंग और फिटनेस के शौक और जुनून के चलते वे अब कनाडा के वेनक्यूर में फिटनेस स्पेसलिस्ट, मॉडलिंग और न्युटीशनिस्ट के तौर काम कर रहे है। वे कनाडा में ISSA फिटनेस न्युटीशनिस्ट और issa के बॉडी बिल्डिंग स्पेस्लिस्ट का कोर्स भी किया है। अश्विन कहते है कि मौजूदा समय में बिगड़ते स्वास्थ्य का एक बड़ा कारण अनियमित दिनचर्या है। इसके चलते ही मुश्किलों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। युवाओं को अभी से स्वास्थ्य संबंधी अनुशासन की आदत भी डालनी चाहिए। यह तभी होगा, जब दिनचर्या अनुशासित व संयमित रहेगी। स्वस्थ्य शरीर के लिए वे कहते है कि हमारे खाने पीने की जो चीजे उपलब्ध है वो ही काफी मात्रा में पर्याप्त है। जिम में जाकर या मार्केट में मिल रहे किसी भी प्रोटीन व अन्य सप्लीमेंट को लेकर उपयोग में लाना बेहद खतरनाक है। जिम में ट्रेनर्स खुद इसके यूज को लेकर कोई खास जानकारी नही रखते है और हर किसी को एक ही प्रोडक्ट सजेस कर देते है। जबकि हर किसी की बॉडी अलग अलग तरह की होती है। इसके अलावा वे मार्केट में मिलने वाले तमाम प्रोटीन शेक को बिना किसी एक्सपर्ट के सलाह के उपयोग ना करने की सलाह देते है। हमारे दिनचर्या में खान पान में आसानी से मिलने वाले तमाम खाद्य पदार्थों में भरपूर विटामिन होता है, जरूरत है तो बस प्रापर न्युटीशियन प्लान आई। अश्विन ने ना केवल अपनी फिटनेस बल्कि पूरे समाज की फिटनेस सुधारने को लेकर कुछ करना चाहते है। फ़िलहाल वे कई नामी कम्पनियों के लिए मॉडलिंग कर रहे है। और इसके लिए खुद फिटनेस को लेकर कई तरह के खट्टे मीठे अनुभव भी रहे है। अब वे fitworks.in के फाउंडर बनकर सीधे कनाडा से ही लोगों को फिटनेस के लिए गाइड भी करते है। वे फिटनेस को लेकर कहते है कि नियमित व्यायाम करने और खानपान से विभिन्न प्रकार की न सिर्फ बीमारियां दूर होती हैं, बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है।

बाईट- अश्विन साहनी, ISSA फिटनेस न्युटीशनिस्ट

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:नोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.