रायपुर: ETV भारत ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से खास बातचीत की. इस दौरान जोगी ने कांग्रेस पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
'नहीं हो रहा किसानों का कर्ज माफ'
जोगी ने कहा कि 'किसानों का कर्जमाफ नहीं हो रहा है. बिलासपुर के 700 किसानों को बैंक ने नोटिस जारी किया है. राजनांदगांव के दो किसानों की कर्जमाफी को लेकर गिरफ्तारी भी हो चुकी है'. उन्होंने कहा कि किसानों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब खुद अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही है.
'सीएम बघेल हर किसान का कर्ज माफ करें'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह करता हूं कि वे हर किसान का कर्ज माफ करें और उनकों यह भी साफ करना चाहिए कि किनका कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है'. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो ने कहा कि 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह कहा था कि यदि 10 दिन के भीतर कर्जमाफ नहीं किया जाएगा तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा'.
'बैंक के दबाव में किसान ने की आत्महत्या'
मरवाही विधायक ने कहा कि किसानों को नोटिस भेजने का सिलसिला काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. 5 जून को मरवाही के पिपरिया के सुरेश सिंह ने कर्ज को लेकर बैंक के दवाब से तंग आकर आत्महत्या की.
'सार्वजनिक तौर पर मांग लेनी चाहिए माफी'
उन्होंने कहा कि यदि सरकार कर्ज माफ नहीं कर पा रही है, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेनी चाहिए. कांग्रेस में शामिल होने की बात को अजीत जोगी ने अफवाह बताया. वे बोले कि मैं जानता हूं ये कौन लोग हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. ये कांग्रेस के लोग ही हैं जो ऐसा कर रहे हैं.