रायपुर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "11 फरवरी को शंकर नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी में फायरिंग की घटना शाम 7 बजे हुई थी. दो अज्ञात लोग एक बाइक पर आए और घटना को अंजाम दिया. इसी तरह की एक घटना कोरबा के आरकेटीसी कंपनी में भी हुई थी. झारखंड का एक गैंग अमन साहू कुछ व्यापारी और कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम करता है. उसी गैंग की तरफ से फायरिंग कराई गई थी, ताकि कारोबारी या व्यापारी डरकर गैंग को कुछ रकम दे सकें."
हरियाणा से ट्रंजिट रिमांड पर एक को ला रहे रायपुर: आरोपी हैरी उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह और बलविंदर सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. तीसरा आरोपी आशीष निगम मध्य प्रदेश का है. पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर के आरकेटीसी कंपनी के मालिक को डराने और रंगदारी के लिए घटना को अंजाम देने की बात कुबूल की है. आरोपी हरि उर्फ पाली उर्फ हरपाल सिंह को हरियाणा पुलिस की सहायता से फतेहाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया जा रहा है.
आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. तीनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में बलविंदर सिंह और हैरी सिंह उर्फ पाली जिला फतेहाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आरोपी आशीष निगम टीटी नगर भोपाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है."
कैसे दिया था वारदात को अंजाम: अरविंद कुमार तिवारी ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि "वह शंकर नगर एमआइजी सेक्टर 7 में आरकेटीसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है. 11 फरवरी 2023 को शाम करीब 7 बजे अपने तीन अन्य साथियों के साथ ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान शंकर नगर स्थित रंजना सोनोग्राफी सेंटर की तरफ से बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग आए और उन लोगों पर पिस्टल से फायर कर फरार हो गए." पुलिस के मुताबिक "गैंगस्टर मयंक सिंह अंतरराष्ट्रीय मलेशियन नंबर से इस गैंग को ऑपरेट करता है. गैंगस्टर मयंक सिंह मलेशिया के मोबाइल नंबर से आरोपियों को कॉल कर अपने लोकल नेटवर्क के माध्यम से घटना को अंजाम देता है. इसके लिए आरोपियों को बाइक और पिस्टल जैसी चीजें भी मुहैया कराता है."