रायपुर: ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के केसिंगा रेलवे स्टेशन यार्ड का रिमॉडलिंग का कार्य एवं टिटलागढ-थेरूबाली सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य के लिए नॉन इंटरलाकिंग पर काम किया जाएगा.
इस रूट पर 29 फरवरी से 03 मार्च 2020 तक नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रदद होने वाली गाडियां
- दिनांक 28 फरवरी से 02 मार्च, 2020 तक दुर्ग और विशाखापटनम से चलने वाली 58529/58530 दुर्ग- विशाखापटनम- दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी.
- दिनांक 29 फरवरी से 02 मार्च, 2020 तक रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जुनागढ़ रोड पैसेंजर टिटलागढ एवं जुनागढ़ रोड के बीच रदद रहेगी.
- दिनांक 01 से 03 मार्च, 2020 तक जुनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जुनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर टिटलागढ एवं जुनागढ़ रोड के बीच रदद रहेगी.