रायपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी हैं. इसके लिए विभाग द्वारा खेल संघों और खिलाडियों से आवेदन मंगाए गए थे. प्राप्त आवेदनों पर निर्णायक मंडल ने विचार कर अंतरिम सूची की घोषणा की है.
जारी की गई सूची में दावा-आपत्ति के लिए 24 अगस्त दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया हैं. इसके बाद खेल दिवस के दिन इन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा.
बता दें कि 29 अगस्त को खेल दिवस है. इन सभी खिलाड़ियों को राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा.
अंतरिम सूची इस प्रकार से है-