ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में खाली हुए 634 आईसीयू बेड

छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता(information of beds in chhattisgarh ) बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:52 PM IST

information of beds in chhattisgarh hospitals on 1-june
बेड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड (beds in raipur) की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग(health department chhattisgarh) की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 32,580 बेड है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 32,580
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11369
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8275
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 16601
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 13672
  • टोटल एचडीयू बेड - 1644
  • खाली एचडीयू बेड - 929
  • टोटल आईसीयू बेड - 2911
  • खाली आईसीयू बेड - 1406
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1101
  • खाली वेंटिलेटर - 414
  • टोटल बेड अवेलेबल - 24337

PROCESS OF UNLOCK: छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे होटल-क्लब और BAR

रायपुर में बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड2004 163 1841
ऑक्सीजन बेड31934502743
एचडीयू बेड 55275 477
आईसीयू बेड806172634
वेंटिलेटर बेड459 212247

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड (beds in raipur) की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग(health department chhattisgarh) की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 32,580 बेड है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 32,580
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11369
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8275
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 16601
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 13672
  • टोटल एचडीयू बेड - 1644
  • खाली एचडीयू बेड - 929
  • टोटल आईसीयू बेड - 2911
  • खाली आईसीयू बेड - 1406
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1101
  • खाली वेंटिलेटर - 414
  • टोटल बेड अवेलेबल - 24337

PROCESS OF UNLOCK: छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे होटल-क्लब और BAR

रायपुर में बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड2004 163 1841
ऑक्सीजन बेड31934502743
एचडीयू बेड 55275 477
आईसीयू बेड806172634
वेंटिलेटर बेड459 212247
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.