ETV Bharat / state

कार्यशाला: अस्पतालों में आग लगने के संभावित कारणों पर चर्चा

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:20 PM IST

रायपुर में चिकित्सा संस्थानों के लिए एक कार्यशाला हुई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फायर सर्विसेस छत्तीसगढ़ ने चिकित्सा संस्थानों को आग लगने के संभावित कारण और उनसे बचने के उपाय बताए.

fire fighting workshop
अग्नि शमन कार्यशाला आयोजन

रायपुर: 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. चिकित्सा संस्थानों के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फायर सर्विसेस छत्तीसगढ़ ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में चिकित्सा संस्थानों में आग लगने के संभावित कारण बताए गए. आग लगने के कारणों को दूर करने के उपाय पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम: कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार, 44 डिग्री तापमान के साथ रायगढ़ रहा गर्म

अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला: मंगलवार को राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर कार्यशाला हुई. चिकित्सकों को चिकित्सा संस्थानों में चाहे वो क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल या लैब हों, उनमें आग लगने के संभावित कारणों के बारे में जानकारी दी गई. उन कारणों को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है, यह भी विस्तार से बताया गया.

अग्नि शमन यंत्रों का प्रदर्शन: चिकित्सा संस्थानों में आग लगने पर आग को किस तरह के अग्नि शमन यंत्र द्वारा बुझाया जा सकता है. इसकी भी जानकारी कार्यशाला में दी गई. यह बताया गया कि चिकित्सा संस्थानों में आग लगने की स्थिति में आग बुझाने और मरीजों को वहां से निकालने के दौरान क्या और किस तरह की सावधानियां बरती जाए. खुद सुरक्षित रहते हुए मरीजों को भी सावधानीपूर्वक सुरक्षित रूप से वहां से बाहर निकाला जा सके. कार्यशाला में अग्नि शमन यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया.

रायपुर: 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. चिकित्सा संस्थानों के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ फायर सर्विसेस छत्तीसगढ़ ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में चिकित्सा संस्थानों में आग लगने के संभावित कारण बताए गए. आग लगने के कारणों को दूर करने के उपाय पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मौसम: कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार, 44 डिग्री तापमान के साथ रायगढ़ रहा गर्म

अग्नि सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला: मंगलवार को राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर कार्यशाला हुई. चिकित्सकों को चिकित्सा संस्थानों में चाहे वो क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल या लैब हों, उनमें आग लगने के संभावित कारणों के बारे में जानकारी दी गई. उन कारणों को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है, यह भी विस्तार से बताया गया.

अग्नि शमन यंत्रों का प्रदर्शन: चिकित्सा संस्थानों में आग लगने पर आग को किस तरह के अग्नि शमन यंत्र द्वारा बुझाया जा सकता है. इसकी भी जानकारी कार्यशाला में दी गई. यह बताया गया कि चिकित्सा संस्थानों में आग लगने की स्थिति में आग बुझाने और मरीजों को वहां से निकालने के दौरान क्या और किस तरह की सावधानियां बरती जाए. खुद सुरक्षित रहते हुए मरीजों को भी सावधानीपूर्वक सुरक्षित रूप से वहां से बाहर निकाला जा सके. कार्यशाला में अग्नि शमन यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया.

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.