ETV Bharat / state

Raipur to Goa flight : 60 यात्रियों ने गोवा के लिए भरी उड़ान, पहले दिन विमान रही लेट

रायपुर से गोवा के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ान शनिवार से शुरू हो गई. Indigo Airlines starts Raipur to Goa flight पहले ही दिन फ्लाइट ने सवा घंटे विलंब से उड़ान भरी. इंडिगो एयरलाइंस Indigo Airlines ने छत्तीसगढ़वासियों को नए साल का तोहफा दिया है.

Raipur to Goa flight
रायपुर से गोवा के लिए फ्लाइट
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 9:07 PM IST

रायपुर: रायपुर से गोवा के बीच विमान सेवा की शुरुआत हो गई है. इस विमान सेवा की शुरुआत शनिवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हुई. लेकिन पहले दिन यह विमान सवा घंटे के लेट से गोवा के लिए रवाना हुई Indigo Airlines starts Raipur to Goa flight. शनिवार रात को 8 बजे विमान ने उड़ान भरी. ऐसे गोवा के लिए विमान के उड़ान भरने का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट था. रायपुर से गोवा का सफर विमान से दो घंटे का है.

रायपुर से गोवा उड़ान के लिए छूटने का समय शाम 6.40 बजे है. लेकिन यह शनिवार को शाम 6.40 बजे रायपुर विमानतल पहुंची और रात आठ बजे गोवा रवाना हुई. गोवा से सुबह रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि पहले दिन रायपुर से गोवा जाने वाले यात्रियों की संख्या 60 थी.

Indigo Airlines starts Raipur to Goa flight इस उड़ान के शुरू होने के बाद अब रायपुर से अलग अलग शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है Air service increased from Raipur. अब रायपुर से अमृतसर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेगी. पिछले महीने दिसंबर में रायपुर से चेन्नई के लिए भी विमान सेवा शुरू हुई थी. इंडिगो एयरलाइंस रायपुर से चेन्नई होते हुए कोयंबटूर की उड़ान मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू की गई थी.

गोवा के लिए फ्लाइट की टाइमिंग: गोवा फ्लाइट के शेड्यूल कुछ इस प्रकार है. फ्लाइट क्रमांक 6ई 885 रायपुर से गोवा फ्लाइट शाम 6.40 बजे रायपुर से गोवा के लिए उड़ान भरेगी और रात 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी. इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से कोचीन के लिए रात 9.10 बजे उड़ान भरेगी और 10.30 बजे कोचीन पहुंचेगी.


इस समय रायपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 172 फ्लाइट्स आती है. इसमें 24,132 यात्रियों की आवाजाही होती है. रायपुर से इस समय दिल्ली के लिए 6, मुंबई के लिए चार, हैदराबाद के लिए 4, मंगलुरु, कोलकाता, इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम, रांची के लिए नियमित विमान सेवा उपलब्ध हैं. इन शहरों से विदेशों के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट उपलब्ध है.

रायपुर: रायपुर से गोवा के बीच विमान सेवा की शुरुआत हो गई है. इस विमान सेवा की शुरुआत शनिवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हुई. लेकिन पहले दिन यह विमान सवा घंटे के लेट से गोवा के लिए रवाना हुई Indigo Airlines starts Raipur to Goa flight. शनिवार रात को 8 बजे विमान ने उड़ान भरी. ऐसे गोवा के लिए विमान के उड़ान भरने का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट था. रायपुर से गोवा का सफर विमान से दो घंटे का है.

रायपुर से गोवा उड़ान के लिए छूटने का समय शाम 6.40 बजे है. लेकिन यह शनिवार को शाम 6.40 बजे रायपुर विमानतल पहुंची और रात आठ बजे गोवा रवाना हुई. गोवा से सुबह रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि पहले दिन रायपुर से गोवा जाने वाले यात्रियों की संख्या 60 थी.

Indigo Airlines starts Raipur to Goa flight इस उड़ान के शुरू होने के बाद अब रायपुर से अलग अलग शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है Air service increased from Raipur. अब रायपुर से अमृतसर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेगी. पिछले महीने दिसंबर में रायपुर से चेन्नई के लिए भी विमान सेवा शुरू हुई थी. इंडिगो एयरलाइंस रायपुर से चेन्नई होते हुए कोयंबटूर की उड़ान मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू की गई थी.

गोवा के लिए फ्लाइट की टाइमिंग: गोवा फ्लाइट के शेड्यूल कुछ इस प्रकार है. फ्लाइट क्रमांक 6ई 885 रायपुर से गोवा फ्लाइट शाम 6.40 बजे रायपुर से गोवा के लिए उड़ान भरेगी और रात 8.40 बजे गोवा पहुंचेगी. इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से कोचीन के लिए रात 9.10 बजे उड़ान भरेगी और 10.30 बजे कोचीन पहुंचेगी.


इस समय रायपुर एयरपोर्ट पर हर सप्ताह औसतन 172 फ्लाइट्स आती है. इसमें 24,132 यात्रियों की आवाजाही होती है. रायपुर से इस समय दिल्ली के लिए 6, मुंबई के लिए चार, हैदराबाद के लिए 4, मंगलुरु, कोलकाता, इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम, रांची के लिए नियमित विमान सेवा उपलब्ध हैं. इन शहरों से विदेशों के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट उपलब्ध है.

Last Updated : Jan 8, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.