ETV Bharat / state

रायपुर में भारत न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए टिकट और सुरक्षा की क्या है तैयारियां - राजधानी रायपुर

छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. India vs New Zealand match in Raipur पहली बार छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. यह मैच भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा. रायपुरियंस में पहली बार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का रोमांच चरम पर है.

India vs New Zealand match in Raipur
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 7:45 PM IST

रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. India vs New Zealand match in Raipur इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टिकटों की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है. shaheed veer narayansingh cricket stadium ऐसे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अध्यक्ष जुबिन शाह से खास बातचीत की.


सवाल: पहली बार रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है, किस तरह की तैयारियां हैं ?

जवाब: पहली बार हमारे यहां इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है, लेकिन हमारे पास मैच होस्ट करने का प्रीवियस पास्ट एक्सपीरियंस है. क्योंकि हमने आईपीएल मैच होस्ट किया है. उसके बाद चैंपियन ट्रॉफी भी होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में पास्ट एक्सपीरियंस हमारे पास है. मैच स्टेज करने में बीसीसीआई (BCCI) की कुछ गाइडलाइंस होती है. वैसे हम लोग गाइडलाइंस को लेकर पूरी तरह से प्रिपेयर्ड हैं. ऑलरेडी हमने सारी तैयारियां कर ली है. इसे हम सफलतापूर्वक होस्ट करेंगे.


सवाल: टिकट को लेकर क्या तैयारियां है, क्या स्टूडेंट के लिए कुछ खास छूट है?

जवाब: सबसे पहले टिकट 11 तारीख को पेटीएम में 4 बजे ऑनलाइन अवेलेबल हो जाएगी. मिनिमम टिकट का प्राइस हमने 500 रुपये रखा है. वहीं स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के लिए 300 में अवेलेबल रहेंगे. 500 से लेकर 1000, 1250, 1500 और सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम है. उसका लगभग 5000, 7000 और कॉर्पोरेट बॉक्स का 10,000 रुपए निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें:


सवाल: यदि किसी स्टूडेंट को टिकट चाहिए, तो वह कैसे संपर्क करेगा?

जवाब: स्टूडेंट को टिकट के लिए अपना आई कार्ड लेकर आना पड़ेगा. जो भी box-office रहेगा, वहां खुद जाकर अपना आई कार्ड दिखाकर टिकट खरीद सकता है.


सवाल: सुरक्षा के लिहाज से क्या कुछ तैयारियां की गई है?

जवाब: सुरक्षा में हमने ऑलरेडी अपनी तैयारियां सारी कर ली है. हमारा डिप्लॉयमेंट प्लान बन चुका है. उसके लिए हमने अपनी एजेंसी फाइनल कर दी है. सिक्योरिटी बिना पुलिस के हो नहीं सकती. रायपुर पुलिस के साथ भी हमारी रेगुलर मीटिंग हो रही है. पुलिस भी इसमें हमें बहुत सपोर्ट कर रही है. ऑलरेडी रायपुर पुलिस ने भी डिप्लॉयमेंट प्लान बना ली है. लगभग 1500 से 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

सवाल: स्टेडियम में मिलने वाले खाने पीने के सामानों को लेकर शिकायतें आती हैं, मनमाने दामों में बिक्री की जाती है. इस बार के क्या दिशानिर्देश हैं?

जवाब: हमने इसमें पहले ही सारे प्राइस फिक्स कर दिए हैं. यह प्राइस मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि प्राइस में कोई हेर फेर ना कर सके. इसके अलावा हर जगह हमने स्टेडियम में हमारे हेल्पलाइन नंबर लगाएंगे. यदि कहीं कोई होकर मनमानी कीमत पर खाने-पीने की सामान की बिक्री करता है, तो हमसे इमीडीएटली संपर्क कर सकता है. हम उस पर एक्शन लेंगे.


सवाल: खिलाड़ी कब रायपुर पहुंचेंगे?

जवाब: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 19 जनवरी को राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे. 20 जनवरी को मैदान में पहुंचकर वे प्रैक्टिस करेंगे. उसके बाद 21 जनवरी को उनके बीच मैच खेला जाएगा.

रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. India vs New Zealand match in Raipur इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टिकटों की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है. shaheed veer narayansingh cricket stadium ऐसे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अध्यक्ष जुबिन शाह से खास बातचीत की.


सवाल: पहली बार रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है, किस तरह की तैयारियां हैं ?

जवाब: पहली बार हमारे यहां इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है, लेकिन हमारे पास मैच होस्ट करने का प्रीवियस पास्ट एक्सपीरियंस है. क्योंकि हमने आईपीएल मैच होस्ट किया है. उसके बाद चैंपियन ट्रॉफी भी होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में पास्ट एक्सपीरियंस हमारे पास है. मैच स्टेज करने में बीसीसीआई (BCCI) की कुछ गाइडलाइंस होती है. वैसे हम लोग गाइडलाइंस को लेकर पूरी तरह से प्रिपेयर्ड हैं. ऑलरेडी हमने सारी तैयारियां कर ली है. इसे हम सफलतापूर्वक होस्ट करेंगे.


सवाल: टिकट को लेकर क्या तैयारियां है, क्या स्टूडेंट के लिए कुछ खास छूट है?

जवाब: सबसे पहले टिकट 11 तारीख को पेटीएम में 4 बजे ऑनलाइन अवेलेबल हो जाएगी. मिनिमम टिकट का प्राइस हमने 500 रुपये रखा है. वहीं स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के लिए 300 में अवेलेबल रहेंगे. 500 से लेकर 1000, 1250, 1500 और सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम है. उसका लगभग 5000, 7000 और कॉर्पोरेट बॉक्स का 10,000 रुपए निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें:


सवाल: यदि किसी स्टूडेंट को टिकट चाहिए, तो वह कैसे संपर्क करेगा?

जवाब: स्टूडेंट को टिकट के लिए अपना आई कार्ड लेकर आना पड़ेगा. जो भी box-office रहेगा, वहां खुद जाकर अपना आई कार्ड दिखाकर टिकट खरीद सकता है.


सवाल: सुरक्षा के लिहाज से क्या कुछ तैयारियां की गई है?

जवाब: सुरक्षा में हमने ऑलरेडी अपनी तैयारियां सारी कर ली है. हमारा डिप्लॉयमेंट प्लान बन चुका है. उसके लिए हमने अपनी एजेंसी फाइनल कर दी है. सिक्योरिटी बिना पुलिस के हो नहीं सकती. रायपुर पुलिस के साथ भी हमारी रेगुलर मीटिंग हो रही है. पुलिस भी इसमें हमें बहुत सपोर्ट कर रही है. ऑलरेडी रायपुर पुलिस ने भी डिप्लॉयमेंट प्लान बना ली है. लगभग 1500 से 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

सवाल: स्टेडियम में मिलने वाले खाने पीने के सामानों को लेकर शिकायतें आती हैं, मनमाने दामों में बिक्री की जाती है. इस बार के क्या दिशानिर्देश हैं?

जवाब: हमने इसमें पहले ही सारे प्राइस फिक्स कर दिए हैं. यह प्राइस मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि प्राइस में कोई हेर फेर ना कर सके. इसके अलावा हर जगह हमने स्टेडियम में हमारे हेल्पलाइन नंबर लगाएंगे. यदि कहीं कोई होकर मनमानी कीमत पर खाने-पीने की सामान की बिक्री करता है, तो हमसे इमीडीएटली संपर्क कर सकता है. हम उस पर एक्शन लेंगे.


सवाल: खिलाड़ी कब रायपुर पहुंचेंगे?

जवाब: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 19 जनवरी को राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे. 20 जनवरी को मैदान में पहुंचकर वे प्रैक्टिस करेंगे. उसके बाद 21 जनवरी को उनके बीच मैच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.