रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया-जापान फाउंडेशन के चेयरमैन विभवकांत उपाध्याय ने मुलाकात की है. मुलाकात राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास में हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इंडिया-जापान वैश्विक साझेदारी और छत्तीसगढ़ की भूमिका के विषय पर विस्तार से चर्चा की है.
![India-Japan Foundation chairman meets cm bhupesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cmmulakat-av-7204363_08012021172005_0801f_1610106605_1017.jpg)
पढ़ें: 'मेरा धान-मेरा अभियान' की छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने की शुरुआत
छत्तीसगढ़ के विषय में विचार-विमर्श
CM भूपेश बघेल ने चेयरमैन विभवकांत उपाध्याय से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की साझेदारी और इस संबंध में मसौदा तैयार करने पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर इंडिया सेंटर फाउंडेशन के ट्रस्टी संकल्प शुक्ला और विपुलकांत भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सीएम बघेल से की मुलाकात