ETV Bharat / state

लॉकडाउन में घटता क्राइम ग्राफ, बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले - domestic violence

लॉकडाउन के बीच जहां क्राइम के केस घटे हैं, वहीं दूसरी ओर घरेलू हिंसा के मामले बढ़ें हैं. जिनकी शिकायत भी थाने में नहीं की जा रही है

domestic-violence-in-lockdown
बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले
author img

By

Published : May 3, 2020, 5:02 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:57 PM IST

रायपुर : लॉकडाउन हुए तकरीबन डेढ़ महीना होने को है, ऐसे में एक अच्छी बात निकलकर सामने आई है कि क्राइम रेट में कमी आई है, लेकिन इस बीच प्रदेश में ऐसा कई दिन रहा जिस दिन एक भी FIR दर्ज नहीं कराई गई. वहीं दूसरी तरफ घरेलू हिंसा जैसे मामले बढ़े हैं. लॉकडाउन के दूसरे फेज में घरेलू हिंसा के तकरीबन 75% मामलों की वृद्धि हुई है.

बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले

राजधानी रायपुर के आंकड़ों की अगर हम बात करें तो यहां आम दिनों की तुलना में घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. महिला थाना टीआई कविता ठाकुर ने बताया कि, 'बीते 40 दिनों की बात करें तो हमने तकरीबन 65 मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किए हैं, यह आंकड़े बढ़ रहे हैं'.

महिला थाना टीआई कविता ठाकुर बताती हैं कि, 'घरेलू हिंसा के लगातार मामले बढ़ रहे थे. लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे मामले भी थे, जो हम तक पहुंच नहीं पा रहे थे. इसे देखते हुए हमने नई सुविधा शुरू की है. हमने नंबर जारी किया है, जिससे महिलाएं हमसे व्हाट्सएप के जरिए भी संपर्क कर सकती हैं. फोन के जरिए भी हम से संपर्क कर अपनी बात रख सकती हैं. यह सुविधा हमने 3 दिन से शुरू की है और तकरीबन 20 मामले टेलिफोनिक रूप से हमने दर्ज किए हैं'.

उन्होंने 9479191250 नंबर शेयर करते हुए बताया कि, 'यह महिला थाना का व्हाट्सएप नंबर है, महिलाओं पर यदि किसी भी तरीके की घरेलू हिंसा या प्रताड़ना की बात आती है तो इस नंबर पर व्हाट्सएप भी कर सकती हैं. साथ ही कॉल कर के भी महिला थाना को जानकारी दे सकती हैं.

हिंसा की शिकार महिलाएं इन नंबर्स पर करें फोन

महिला थाना की ओर से जारी किए गए 0771-4247110, 9479190167 इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है'. उन्होंने बताया कि, 'महिलाओं के कॉल करने के बाद एक टीम बताए गए पते पर जाती है और वहां पर महिलाओं का पूरा हाल-चाल लेती है. यदि मामला गंभीर और बड़ा होता है तो वह थाने लाकर उचित कार्रवाई करती हैं'.

लॉक डाउन को मिलकर करें एंजॉय : आभा मिश्रा
समाज सेविका आभा मिश्रा बताती हैं कि, 'मुझे इसकी जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में यह मामले बढ़े हैं. तकरीबन 75% इसमें वृद्धि आई है. लेकिन यह वक्त वह है जब हम सब को एक दूसरे का साथ देना है. एक दूसरे की काम में मदद करनी चाहिए और एक दूसरे से मिल कर रहे प्यार से रहे यह भी बहुत जरूरी है'.

रायपुर : लॉकडाउन हुए तकरीबन डेढ़ महीना होने को है, ऐसे में एक अच्छी बात निकलकर सामने आई है कि क्राइम रेट में कमी आई है, लेकिन इस बीच प्रदेश में ऐसा कई दिन रहा जिस दिन एक भी FIR दर्ज नहीं कराई गई. वहीं दूसरी तरफ घरेलू हिंसा जैसे मामले बढ़े हैं. लॉकडाउन के दूसरे फेज में घरेलू हिंसा के तकरीबन 75% मामलों की वृद्धि हुई है.

बढ़ते घरेलू हिंसा के मामले

राजधानी रायपुर के आंकड़ों की अगर हम बात करें तो यहां आम दिनों की तुलना में घरेलू हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. महिला थाना टीआई कविता ठाकुर ने बताया कि, 'बीते 40 दिनों की बात करें तो हमने तकरीबन 65 मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किए हैं, यह आंकड़े बढ़ रहे हैं'.

महिला थाना टीआई कविता ठाकुर बताती हैं कि, 'घरेलू हिंसा के लगातार मामले बढ़ रहे थे. लॉकडाउन की वजह से कई ऐसे मामले भी थे, जो हम तक पहुंच नहीं पा रहे थे. इसे देखते हुए हमने नई सुविधा शुरू की है. हमने नंबर जारी किया है, जिससे महिलाएं हमसे व्हाट्सएप के जरिए भी संपर्क कर सकती हैं. फोन के जरिए भी हम से संपर्क कर अपनी बात रख सकती हैं. यह सुविधा हमने 3 दिन से शुरू की है और तकरीबन 20 मामले टेलिफोनिक रूप से हमने दर्ज किए हैं'.

उन्होंने 9479191250 नंबर शेयर करते हुए बताया कि, 'यह महिला थाना का व्हाट्सएप नंबर है, महिलाओं पर यदि किसी भी तरीके की घरेलू हिंसा या प्रताड़ना की बात आती है तो इस नंबर पर व्हाट्सएप भी कर सकती हैं. साथ ही कॉल कर के भी महिला थाना को जानकारी दे सकती हैं.

हिंसा की शिकार महिलाएं इन नंबर्स पर करें फोन

महिला थाना की ओर से जारी किए गए 0771-4247110, 9479190167 इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है'. उन्होंने बताया कि, 'महिलाओं के कॉल करने के बाद एक टीम बताए गए पते पर जाती है और वहां पर महिलाओं का पूरा हाल-चाल लेती है. यदि मामला गंभीर और बड़ा होता है तो वह थाने लाकर उचित कार्रवाई करती हैं'.

लॉक डाउन को मिलकर करें एंजॉय : आभा मिश्रा
समाज सेविका आभा मिश्रा बताती हैं कि, 'मुझे इसकी जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में यह मामले बढ़े हैं. तकरीबन 75% इसमें वृद्धि आई है. लेकिन यह वक्त वह है जब हम सब को एक दूसरे का साथ देना है. एक दूसरे की काम में मदद करनी चाहिए और एक दूसरे से मिल कर रहे प्यार से रहे यह भी बहुत जरूरी है'.

Last Updated : May 3, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.