रायपुर: राजधानी रायपुर में मौजूद अविनाश ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अविनाश ग्रुप के ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर आईटी की टीम दबिश दी है. सभी ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. अचानक आयकर की कार्रवाई से अविनाश ग्रुप में हडकंप मचा गया है.
IT की कार्रवाई से सरकार को विचलित होने की आवश्यकता नहीं: अजीत जोगी
सूत्रों के मुताबिक डिपार्टमेंट को पिछले काफी समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर शनिवार को राजधानी रायपुर में आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है.
राजधानी में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, शराब कारोबारी के घर दी दबिश
जानकारी के मुताबिक यह छापेमार कार्रवाई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है. छापेमारी में क्या कुछ निकलकर सामने आता है यह कार्रवाई के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल अभी आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है. अविनाश ग्रुप के ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.