रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 31 अक्टूबर को रखी गई है. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में होगी. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. Meeting of Congress State Executive
बस्तर संभाग की बैठकों में होंगे शामिल: इससे पहले पीएल पुनिया अपने 5 दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. पुनिया 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान पुनिया विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह बस्तर संभाग में आयोजित बैठकों में भी शामिल होंगे. Chhattisgarh assembly elections
यह भी पढ़े: बस्तर पुलिस ने मनाया स्मृति दिवस, नक्सली हिंसा में शहीद जवानों की संख्या में आई कमी
राजनीतिक दल बस्तर को साधने में जुटे: माना जा रहा है कि आदिवासियों को साधने के लिए इस बार पुनिया का प्रवास बस्तर में रहेगा. क्योंकि अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए लगभग 1 साल ही बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल बस्तर को साधने में जुटे हैं. इसलिए पहले भी भाजपा ने बस्तर में डेरा डाला था और अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ नेता बस्तर में बैठक करने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस की 75 सीटों पर नजर: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इस बार 75 पार का नारा दिया है. इसको लेकर पार्टी लगातार मंथन कर रही है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर 'अबकी बार 75 पार' का नारा दिया है. सरकार के मंत्री ने कहा है कि 71 सीटें बनाए रखना भी कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. जबकि उससे उलट भाजपा का कहना है कि 15 सीट भी कांग्रेस जीत पाए, यह उनके लिए बड़ी बात होगी. राजनीति के जानकार मानते हैं कि जुमलेबाजी से चुनाव नहीं जीता जाता है. पिछली बार भाजपा ने 65 पार का नारा दिया था, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल की है. इस बार कांग्रेस ने 75 पार का नारा दिया है.