रायपुर: रायपुर नगर निगम के मेयर की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 38 एजेंडो पर चर्चा की गई. समस्त जनों से आने वाले निराश्रित लोगों को पेंशन राशि स्वीकृत करने, चौक चौराहों के नामकरण, पानी निकासी के लिए बड़े नाले के निर्माण कार्य जैसे तमाम मुद्दों पर सहमति बनी है.
रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 38 एजेंडो पर चर्चा हुई. बहुत से एजेंडे स्वास्थ्य विभाग के थे. प्रमुख रूप से आज यूजर चार्ज को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा शहरों में पैच वर्क किये जाने है. जिसके लिए टेंडर निकाला गया है. नगर निगम की दुकानों को लेकर चर्चा की गई है.
सभी व्यापारियों को देना होगा यूजर चार्ज
महापौर ने कहा 4000 व्यापारियों में से सिर्फ 800 व्यापारी हैं. जिन्हें एकमुश्त 7800 हजार रुपए यूजर चार्ज देने में दिक्कतें हो रही है. यूजर्स चार्ज रायपुर के अलावा अन्य नगर निगम में भी लिया जा रहा है. महापौर ने कहा कि एक शिथिलता की गई है. जो यूजर चार्ज एक मुश्त लिया जा रहा. रियायत देते हुए अब मासिक यूजर चार्ज लिया जाएगा. अभी 7800 रुपए बड़ा आमाउंट लग रहा है, लेकिन यह मासिक रूप से ले ली जाती तो कम लगती, इसलिए अब यूजर चार्ज मासिक लिया, जितने भी व्यापारी हैं उनसे यूजर चार्ज की वसूली की जाएगी. महापौर ने बताया जहां-जहां पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है, वहां मार्च महीने के अंतिम तारीख तक दो से तीन नई पानी की टंकियां शुरू हो जाएंगी. हर साल नगर निगम किराए का टैंकर लिया करता था जिसमें लाखों रुपए खर्च होते थे. इस बार नगर निगम एक भी टैंकर किराए पर नहीं लेगा. जोन में जो हमारे टैंकर चल रहे हैं सिर्फ वही चलाए जाएंगे.
कटोरा तालाब अब जय झूलेलाल तालाब के नाम से जाना जाएगा
महापौर ने बताया कि, नामकरण के कई प्रस्ताव आए थे. रायपुरा चौक से महादेव घाट के नाम परिवर्तन के लिए भी प्रस्ताव आया था. जिसे निरस्त कर दिया गया है. लेकिन कटोरा तालाब का नाम अब जय झूलेलाल के नाम से जाना जाएगा. महापौर ने बताया कि कटोरा तालाब में बने उद्यान का नाम भी जय झूलेलाल उद्यान के नाम से होगा.
गरीबों को दलदल, सिवनी और लाभांडी में नगर निगम देगा मकान
दलदल, सिवनी और लाभांडी में गरीबों के लिए रहने के लिए छत देने का निर्णय लिया गया है. नगर निगम द्वारा और मकान मोर आवास के नाम से इस योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत झुग्गी और गैर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को यह मकान दिए जाएंगे.