रायपुर : 18 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार चैत्र महीने के पहले दिन से शुरू होता है और भगवान शिव और देवी पार्वती के बीच गठबंधन का जश्न मनाता है. इस साल, शुभ त्योहार 7 मार्च से शुरू होकर और 24 मार्च को समाप्त होगा.इस पूजा में विशेष तौर पर शिव और पार्वती के अवतार से जुड़े गणगौर गीत गाने की भी परंपरा है.
क्या है गणगौर से जुड़ी पौराणिक कथा : गणगौर त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के बीच विवाह का जश्न मनाता है. किंवदंतियों के अनुसार, महीनों के अलगाव के बाद इस दौरान शिव पार्वती के साथ फिर से मिले. इस अवधि के दौरान, विवाहित महिलाएं 18 दिनों तक उपवास रखती हैं और वैवाहिक सुख और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करने के लिए गौरी पूजा करती हैं. अविवाहित महिलाएं एक आदर्श जीवन साथी के लिए प्रार्थना करती हैं और सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगती हैं.
ये भी पढ़ें- क्यों महिलाएं तीजा में रखती हैं निर्जला व्रत
क्या है गणगौर तीज से जुड़ा इतिहास : लोककथाओं के अनुसार, भगवान शिव, पार्वती और नारद मुनि एक गांव की यात्रा के लिए गए थे. गांव की महिलाओं ने तीनों देवी-देवताओं को भोजन कराया. भाव से प्रसन्न होकर, पार्वती ने सुखी विवाह के लिए उन पर सुहाग छिड़का.उसने खाना लाने वाली बाकी महिलाओं पर अपना खून छिड़का और अपनी उंगलियों को नोच कर उन्हें वैवाहिक सुख का आशीर्वाद दिया.
महिलाएं करती हैं विशेष पूजा : त्योहार से जुड़े रीति-रिवाज गौरी तीज के उत्सव के दौरान, विवाहित महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं और पारंपरिक परिधान पहनती हैं.ईसर गणगौर की मूर्तियों को नए पारंपरिक परिधानों और गहनों से सजाया जाता है.विवाहित महिलाएं इन मूर्तियों को अपने सिर पर ले जाती हैं और गंगवार गीत गाते हुए बगीचे या तालाब में जुलूस निकालती हैं.अंतिम दिन, छवियों को एक कुएं में डूबा दिया जाता है.
कैसे मनाएं गणगौर तीज का त्यौहार : व्रत से पहले दोपहर के समय शुद्ध मिट्टी से बनी देवी पार्वती की मूर्ति की स्थापना करें.मूर्ति को एक चौकोर वेदी पर रखें और चंदन, कपूर, हल्दी और केसर चढ़ाएं.इसके बाद बालू की गौरी बनाएं और मेंहदी, सिंदूर, चूड़ियां, काजल, शीशा, कंघा, बिंदी आदि अर्पित करें.व्रत कथा सुनें और धूप, अक्षत, चंदन से देवी की पूजा करें और उन्हें सुहाग का सामान चढ़ाएं.