रायपुर: कोरोना संक्रमण से लोग अब तक उभर नहीं पाए हैं. इसका असर अब भी देखने को मिला रहा है. कोविड-19 की वजह से साल में कई बार लगने वाला हैंडलूम एक्सपो अब साल आखिर में लग रहा है. शहर वासियों के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका इंतजार था. देर से ही सही लेकिन अब शहर में हैंडलूम एक्सपो सजकर तैयार है. अलग-अलग राज्यों की खासियत अपने साथ लेकर आए व्यापारी एक्सपो की रौनक बढ़ा रहे हैं. हैंडलूम एक्सपो में अलग-अलग सामानों की वैरायटी भी खूब देखने को मिल रही है.
शहर में लगे हैंडलूम एक्सपो मेले में राज्य के तो व्यापारी पहुंचे ही हैं, इसके अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों से भी व्यापारी यहां अपने राज्य के कुछ मशहूर सामानों के साथ यहां पहुंचे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, नागपुर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, लुधियाना जैसे अलग-अलग राज्यों के व्यापारी, अपने-अपने राज्य की कलाकृतियां लेकर पहुंचे हैं.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप, कई कंपनियां हुईं बंद
एक्सपो पर कोरोना का असर
हैंडलूम एक्सपो में आए व्यापारी बताते हैं कि भले ही एक्सपो लगा दिया गया हो, लेकिन अब भी वैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही जैसे पहले हुआ करती थी. मुनाफे की बात तो छोड़ ही दीजिए, अब व्यापार भी पहले की तरह देखने को नहीं मिल रहा है. कहीं न कहीं ये कोरोना की वजह है जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. जिसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है.
किसान आंदोलन का भी असर
पंजाब और लुधियाना से आए व्यापारियों का कहना है कि एक्सपो में किसान आंदोलन का असर भी दिखने को मिल रहा है. जो माल पहले सीधा रायपुर आता था, अब उन्हें पहले उत्तर प्रदेश भेजना पड़ रहा है, उसके बाद छत्तीसगढ़ आ रहा है. जो माल पहले 4 या 5 दिन में आ जाता था, वो अब 8 से 10 दिन में आ रहा है. यह भी एक बड़ी समस्या है.