ETV Bharat / state

कोरोना और किसान आंदोलन ने छीन ली हैंडलूम एक्सपो की रौनक - Covid 19

देश सहित प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. इसका असर लोगों के व्यापार पर साफ देखने को मिल रहा है. शहर में भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां लगे हैंडलूम एक्सपो से लोगों की भीड़ गायब है.

handloom expo in Raipur
रायपुर में हैंडलूम एक्सपो
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 1:55 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण से लोग अब तक उभर नहीं पाए हैं. इसका असर अब भी देखने को मिला रहा है. कोविड-19 की वजह से साल में कई बार लगने वाला हैंडलूम एक्सपो अब साल आखिर में लग रहा है. शहर वासियों के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका इंतजार था. देर से ही सही लेकिन अब शहर में हैंडलूम एक्सपो सजकर तैयार है. अलग-अलग राज्यों की खासियत अपने साथ लेकर आए व्यापारी एक्सपो की रौनक बढ़ा रहे हैं. हैंडलूम एक्सपो में अलग-अलग सामानों की वैरायटी भी खूब देखने को मिल रही है.

हैंडलूम एक्सपो

शहर में लगे हैंडलूम एक्सपो मेले में राज्य के तो व्यापारी पहुंचे ही हैं, इसके अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों से भी व्यापारी यहां अपने राज्य के कुछ मशहूर सामानों के साथ यहां पहुंचे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, नागपुर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, लुधियाना जैसे अलग-अलग राज्यों के व्यापारी, अपने-अपने राज्य की कलाकृतियां लेकर पहुंचे हैं.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप, कई कंपनियां हुईं बंद

एक्सपो पर कोरोना का असर

हैंडलूम एक्सपो में आए व्यापारी बताते हैं कि भले ही एक्सपो लगा दिया गया हो, लेकिन अब भी वैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही जैसे पहले हुआ करती थी. मुनाफे की बात तो छोड़ ही दीजिए, अब व्यापार भी पहले की तरह देखने को नहीं मिल रहा है. कहीं न कहीं ये कोरोना की वजह है जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. जिसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो

किसान आंदोलन का भी असर

पंजाब और लुधियाना से आए व्यापारियों का कहना है कि एक्सपो में किसान आंदोलन का असर भी दिखने को मिल रहा है. जो माल पहले सीधा रायपुर आता था, अब उन्हें पहले उत्तर प्रदेश भेजना पड़ रहा है, उसके बाद छत्तीसगढ़ आ रहा है. जो माल पहले 4 या 5 दिन में आ जाता था, वो अब 8 से 10 दिन में आ रहा है. यह भी एक बड़ी समस्या है.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो

रायपुर: कोरोना संक्रमण से लोग अब तक उभर नहीं पाए हैं. इसका असर अब भी देखने को मिला रहा है. कोविड-19 की वजह से साल में कई बार लगने वाला हैंडलूम एक्सपो अब साल आखिर में लग रहा है. शहर वासियों के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका इंतजार था. देर से ही सही लेकिन अब शहर में हैंडलूम एक्सपो सजकर तैयार है. अलग-अलग राज्यों की खासियत अपने साथ लेकर आए व्यापारी एक्सपो की रौनक बढ़ा रहे हैं. हैंडलूम एक्सपो में अलग-अलग सामानों की वैरायटी भी खूब देखने को मिल रही है.

हैंडलूम एक्सपो

शहर में लगे हैंडलूम एक्सपो मेले में राज्य के तो व्यापारी पहुंचे ही हैं, इसके अलावा देशभर के अलग-अलग राज्यों से भी व्यापारी यहां अपने राज्य के कुछ मशहूर सामानों के साथ यहां पहुंचे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, नागपुर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, लुधियाना जैसे अलग-अलग राज्यों के व्यापारी, अपने-अपने राज्य की कलाकृतियां लेकर पहुंचे हैं.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना से इवेंट मैनेजमेंट सेक्टर पड़ा ठप, कई कंपनियां हुईं बंद

एक्सपो पर कोरोना का असर

हैंडलूम एक्सपो में आए व्यापारी बताते हैं कि भले ही एक्सपो लगा दिया गया हो, लेकिन अब भी वैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही जैसे पहले हुआ करती थी. मुनाफे की बात तो छोड़ ही दीजिए, अब व्यापार भी पहले की तरह देखने को नहीं मिल रहा है. कहीं न कहीं ये कोरोना की वजह है जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. जिसका असर हमारे व्यापार पर पड़ रहा है.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो

किसान आंदोलन का भी असर

पंजाब और लुधियाना से आए व्यापारियों का कहना है कि एक्सपो में किसान आंदोलन का असर भी दिखने को मिल रहा है. जो माल पहले सीधा रायपुर आता था, अब उन्हें पहले उत्तर प्रदेश भेजना पड़ रहा है, उसके बाद छत्तीसगढ़ आ रहा है. जो माल पहले 4 या 5 दिन में आ जाता था, वो अब 8 से 10 दिन में आ रहा है. यह भी एक बड़ी समस्या है.

handloom expo in Raipur
हैंडलूम एक्सपो
Last Updated : Dec 29, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.