रायपुर : जिले के आरंग जनपद पंचायत के राटाकाट और पारागांव में इन दिनों धड़ल्ले से महानदी से रेत निकाली जा रही है और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है, लेकिन रेत माफिया पर नकेल कसने की जगह जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटों पर मशीनें लगाकर दिन रात महानदी से रेत निकाली जा रही है. राटाकाट पंचायत क्षेत्र में 6 मशीनें लगी हैं वहीं पारांगांव रेत घाट में तीन मशीनों द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है.
गोलमोल जवाब देते लजर आए अधिकारी
मामले में जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से बात की गई तो वो गोलमोल जवाब देता हुआ नजर आया. वहीं आरंग के जिम्मेदार अधिकारियों ने क्षेत्र न होने और खनिज विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.
सरपंच प्रतिनिधि और अधिकारियों का गोलमोल जवाब देना इस मामले में कई सवाल खड़े कर रहा है.