ETV Bharat / state

आरंग के राटाकाट और पारागांव में धड़ल्ले से हो रहा रेत उत्खनन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

आरंग जनपद पंचायत के राटाकाट और पारागांव में इन दिनों धड़ल्ले से महानदी से रेत निकाली जा रही है और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है. राटाकाट पंचायत क्षेत्र में 6 मशीनें लगी हैं वहीं पारांगांव रेत घाट में तीन मशीनों द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 11:02 PM IST

रेत उत्खनन

रायपुर : जिले के आरंग जनपद पंचायत के राटाकाट और पारागांव में इन दिनों धड़ल्ले से महानदी से रेत निकाली जा रही है और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है, लेकिन रेत माफिया पर नकेल कसने की जगह जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

धड़ल्ले से हो रहा रेत उत्खनन

आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटों पर मशीनें लगाकर दिन रात महानदी से रेत निकाली जा रही है. राटाकाट पंचायत क्षेत्र में 6 मशीनें लगी हैं वहीं पारांगांव रेत घाट में तीन मशीनों द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है.

गोलमोल जवाब देते लजर आए अधिकारी
मामले में जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से बात की गई तो वो गोलमोल जवाब देता हुआ नजर आया. वहीं आरंग के जिम्मेदार अधिकारियों ने क्षेत्र न होने और खनिज विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.

सरपंच प्रतिनिधि और अधिकारियों का गोलमोल जवाब देना इस मामले में कई सवाल खड़े कर रहा है.

रायपुर : जिले के आरंग जनपद पंचायत के राटाकाट और पारागांव में इन दिनों धड़ल्ले से महानदी से रेत निकाली जा रही है और उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है, लेकिन रेत माफिया पर नकेल कसने की जगह जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

धड़ल्ले से हो रहा रेत उत्खनन

आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटों पर मशीनें लगाकर दिन रात महानदी से रेत निकाली जा रही है. राटाकाट पंचायत क्षेत्र में 6 मशीनें लगी हैं वहीं पारांगांव रेत घाट में तीन मशीनों द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है.

गोलमोल जवाब देते लजर आए अधिकारी
मामले में जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से बात की गई तो वो गोलमोल जवाब देता हुआ नजर आया. वहीं आरंग के जिम्मेदार अधिकारियों ने क्षेत्र न होने और खनिज विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.

सरपंच प्रतिनिधि और अधिकारियों का गोलमोल जवाब देना इस मामले में कई सवाल खड़े कर रहा है.

Intro:


Deepak Verma ABHANPUR (RAIPUR)

दीपक वर्मा अभनपुर

स्लग ...रेत का खेल

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम राटाकाट और ग्राम पारागांव के रेत घाटो से पंचायत प्रतिनिधियों और रेत माफियो की मिलीभगत से हजारो ट्रक रेत की अवैध निकासी किये जा रहे है साथ ही महानदी की बेधड़क रेत की खुदाई कर नदी का रुपरेखा ही बदल रहे है ...आपको बता दे की आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटो में दिन रात चौबीसों घंटे मौन्टें मशीन लगाकर रेत की अवैध निकासी भी किये जा रहे है .....जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से रेत घाट में रेत निकासी के दौरान काटे जाने वाले रायल्टी की बिल बुक देखा गया तो खनिज विभाग का सिल ही नही लगा हुआ है साथ ही कोई भी अधिकारी का हस्ताक्षर भी नही लगा था साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय जगहों पर हजारो ट्रक रेत डंपिंग भी किया गया है आपको बता दे की राटाकाट पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 6 मौन्टें मशीन लगी हुई है वही पारागांव रेत घाट में तीन मौन्टन मशीन लगाकर बेधड़क रेत खुदाई कर दिन रात परिवहन किया जा रहा है

बाइट-01 कमलेश निषाद सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत राटाकाट

वही आरंग के जिम्मेवार अधिकारियो द्वारा जब इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो अपने क्षेत्र में न होने की बात कहते हुए खनिज विभाग की बात कहते नजर आये

बाइट-02 किरन कुमार कौशिक सीईओ जनपद पंचायत आरंग

बाइट-03 विनायक शर्मा एसडीएम आरंग

कुल मिलकर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारियो के मिली भगत से ही पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बेहिचक और दिन रात रेत निकासी कर परिवहन किया जा रहा है सरह ही खनिज विभाग के अधिकारियो को भी सुचना होने के बाद भी कार्यवाही न कर शासन को मिलने वाली रायल्टी का भी बंदरबाट किया जा रहा है |



Body:


Deepak Verma ABHANPUR (RAIPUR)

दीपक वर्मा अभनपुर

स्लग ...रेत का खेल

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम राटाकाट और ग्राम पारागांव के रेत घाटो से पंचायत प्रतिनिधियों और रेत माफियो की मिलीभगत से हजारो ट्रक रेत की अवैध निकासी किये जा रहे है साथ ही महानदी की बेधड़क रेत की खुदाई कर नदी का रुपरेखा ही बदल रहे है ...आपको बता दे की आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटो में दिन रात चौबीसों घंटे मौन्टें मशीन लगाकर रेत की अवैध निकासी भी किये जा रहे है .....जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से रेत घाट में रेत निकासी के दौरान काटे जाने वाले रायल्टी की बिल बुक देखा गया तो खनिज विभाग का सिल ही नही लगा हुआ है साथ ही कोई भी अधिकारी का हस्ताक्षर भी नही लगा था साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय जगहों पर हजारो ट्रक रेत डंपिंग भी किया गया है आपको बता दे की राटाकाट पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 6 मौन्टें मशीन लगी हुई है वही पारागांव रेत घाट में तीन मौन्टन मशीन लगाकर बेधड़क रेत खुदाई कर दिन रात परिवहन किया जा रहा है

बाइट-01 कमलेश निषाद सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत राटाकाट

वही आरंग के जिम्मेवार अधिकारियो द्वारा जब इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो अपने क्षेत्र में न होने की बात कहते हुए खनिज विभाग की बात कहते नजर आये

बाइट-02 किरन कुमार कौशिक सीईओ जनपद पंचायत आरंग

बाइट-03 विनायक शर्मा एसडीएम आरंग

कुल मिलकर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारियो के मिली भगत से ही पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बेहिचक और दिन रात रेत निकासी कर परिवहन किया जा रहा है सरह ही खनिज विभाग के अधिकारियो को भी सुचना होने के बाद भी कार्यवाही न कर शासन को मिलने वाली रायल्टी का भी बंदरबाट किया जा रहा है |



Conclusion:


Deepak Verma ABHANPUR (RAIPUR)

दीपक वर्मा अभनपुर

स्लग ...रेत का खेल

एंकर .... रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम राटाकाट और ग्राम पारागांव के रेत घाटो से पंचायत प्रतिनिधियों और रेत माफियो की मिलीभगत से हजारो ट्रक रेत की अवैध निकासी किये जा रहे है साथ ही महानदी की बेधड़क रेत की खुदाई कर नदी का रुपरेखा ही बदल रहे है ...आपको बता दे की आरंग जनपद क्षेत्र के दोनों रेत घाटो में दिन रात चौबीसों घंटे मौन्टें मशीन लगाकर रेत की अवैध निकासी भी किये जा रहे है .....जब राटाकाट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश निषाद से रेत घाट में रेत निकासी के दौरान काटे जाने वाले रायल्टी की बिल बुक देखा गया तो खनिज विभाग का सिल ही नही लगा हुआ है साथ ही कोई भी अधिकारी का हस्ताक्षर भी नही लगा था साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय जगहों पर हजारो ट्रक रेत डंपिंग भी किया गया है आपको बता दे की राटाकाट पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 6 मौन्टें मशीन लगी हुई है वही पारागांव रेत घाट में तीन मौन्टन मशीन लगाकर बेधड़क रेत खुदाई कर दिन रात परिवहन किया जा रहा है

बाइट-01 कमलेश निषाद सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत राटाकाट

वही आरंग के जिम्मेवार अधिकारियो द्वारा जब इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो अपने क्षेत्र में न होने की बात कहते हुए खनिज विभाग की बात कहते नजर आये

बाइट-02 किरन कुमार कौशिक सीईओ जनपद पंचायत आरंग

बाइट-03 विनायक शर्मा एसडीएम आरंग

कुल मिलकर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारियो के मिली भगत से ही पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बेहिचक और दिन रात रेत निकासी कर परिवहन किया जा रहा है सरह ही खनिज विभाग के अधिकारियो को भी सुचना होने के बाद भी कार्यवाही न कर शासन को मिलने वाली रायल्टी का भी बंदरबाट किया जा रहा है |



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.