रायपुर: धरसींवा विधानसभा की स्थानीय विधायक अनीता शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण रायपुर के कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा. विधायक और ग्रामीणों ने नकटी गांव के पास बने स्टॉप डैम पर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी को मामले में ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय विधायक अनीता शर्मा और ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नरेंद्र सिंह मसीह और कुछ ग्रामीणों ने नकटी स्टॉप डैम पर अवैध कब्जा कर रखा है. ग्रामीणों कहा कि अतिक्रमणकारी डैम पर मिट्टी डालकर उसे समतल कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को निस्तारी में परेशानी हो रही है.
पढ़ें: कल से शुभ मुहूर्तों पर लग जाएगा ब्रेक, 4 माह बाद गूंजेगी शहनाई
100 साल पुराना है स्टॉप डैम
नकटी गांव में बना ये स्टॉप डैम 100 साल पुराना है. इसी स्टॉप डैम पर गांव के लोग निस्तारी का काम करते हैं. गांव के लोग पानी के लिए इसी स्टॉप डैम पर निर्भर हैं, लेकिन गांव के ही कुछ दबंग स्टॉप डैम पर मिट्टी डाल अवैध कब्जा कर रहे हैं.