रायपुर: रायपुर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पाल ने शुक्रवार को राजधानी में पुलिस के अधिकारी सीएसपी और थाना प्रभारियों की एक बैठक ली, जिसमें कानून व्यवस्था और शहर में बढ़ रहे क्राइम पर कैसे अंकुश लगाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कैसे और किस तरह की कार्रवाई की जाए इन विषयों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कोई भी पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें: Dantewada Crime Story : जल्दी हो गई थी संतान इसलिए नाबालिग पिता ने ले ली अपने बच्चे की जान
अपराधों पर लगाम लगाने और काम में कसावट लाने के निर्देश दिए गए: शुक्रवार को राजधानी के सिविल लाइन स्थित डायल 112 के प्रेस कांफ्रेंस हाल में जिले के एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई. मीडिया से चर्चा करते हुए रायपुर रेंज के आईजी ओपी पाल ने कहा कि हाल ही में जिले के कई थाने के थाना प्रभारी बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि बैठक लिए लगभग 1 माह बीत चुके हैं. ऐसे में नए थाना प्रभारियों से चर्चा नहीं हो पाई थी. इसलिए सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई. अपराधों पर लगाम कसने और काम में कसावट लाने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है.
आईजी ने पेंडिंग मामलों को सतत प्रक्रिया बताया: आईजी ओपी पाल ने कहा कि किन-किन चीजों को लेकर पुलिस को लगातार सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन मुद्दों के संबंध में आज बैठक ली गई. वही पुरानी पेंडिंग मामलों को लेकर ओपी पाल ने कहा कि वह एक सतत प्रक्रिया है. पेंडिंग मामलों की विवेचना में कुछ समय लगता है. कुछ ऐसे ही मामले होते हैं जो कठिन होते हैं उसके लिए हम एक स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की जाती है.
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: आईजी पॉल ने बताया कि ये बैठक कानून व्यवस्था के संबंध में ली गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही चाकूबाजी करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले दिनों में राजधानी में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे. वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाए.