ETV Bharat / state

रायपुर: राजधानी में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए IG और SSP की बैठक - crime graph in raipur

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

ig-and-ssp-meeting-to-curb-crimes-rising-in-raipur
IG और SSP की बैठक
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 3:57 PM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा और रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक ली. बैठक में रायपुर के एडिशनल एसपी सिटी, एडिशनल एसपी ग्रामीण, एडिशनल एसपी क्राइम सहित सभी थानों के सीएसपी और टीआई मौजूद रहे. बैठक में रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर शहर में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं.

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए IG और SSP की बैठक

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि शहर में क्राइम को देखते हुए बुधवार को अहम बैठक रखी गई थी. इसके साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है, उसकी भी समीक्षा की गई और जो थाना नशे के खिलाफ अच्छा काम कर रहा है उससे और अच्छा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जहां कार्रवाई कम की जा रही है. वहां और ज्यादा कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी थानों में महिला संबंधित अपराधों पर जल्द कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. थानों की समीक्षा, फोर्स की कमी या किसी भी तरह की समस्या अगर थाने में हो रही हो तो उसपर भी चर्चा की गई है. रायपुर शहर में शाम के वक्त सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज करने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बस्तर संभाग में अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि अधिकतर घटनाएं आपसी विवाद में हो रही है और इसमें नशा भी शामिल है. कुछ वारदातें जमीन को लेकर भी हुई है, लेकिन पहले की तुलना में संख्या ज्यादा नहीं है. हालांकि अपराध तो हो रहे हैं. यह चिंता का विषय है. अभी तक जितने भी घटनाएं हुई, उसमें तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और उनपर कार्रवाई की गई है.

रायपुर: राजधानी में लगातार बढ़ रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए आईजी आनंद छाबड़ा और रायपुर एसएसपी अजय यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक ली. बैठक में रायपुर के एडिशनल एसपी सिटी, एडिशनल एसपी ग्रामीण, एडिशनल एसपी क्राइम सहित सभी थानों के सीएसपी और टीआई मौजूद रहे. बैठक में रायपुर एसएसपी अजय यादव ने रायपुर शहर में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं.

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए IG और SSP की बैठक

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि शहर में क्राइम को देखते हुए बुधवार को अहम बैठक रखी गई थी. इसके साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है, उसकी भी समीक्षा की गई और जो थाना नशे के खिलाफ अच्छा काम कर रहा है उससे और अच्छा करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही जहां कार्रवाई कम की जा रही है. वहां और ज्यादा कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी थानों में महिला संबंधित अपराधों पर जल्द कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. थानों की समीक्षा, फोर्स की कमी या किसी भी तरह की समस्या अगर थाने में हो रही हो तो उसपर भी चर्चा की गई है. रायपुर शहर में शाम के वक्त सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज करने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बस्तर संभाग में अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

शहर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि अधिकतर घटनाएं आपसी विवाद में हो रही है और इसमें नशा भी शामिल है. कुछ वारदातें जमीन को लेकर भी हुई है, लेकिन पहले की तुलना में संख्या ज्यादा नहीं है. हालांकि अपराध तो हो रहे हैं. यह चिंता का विषय है. अभी तक जितने भी घटनाएं हुई, उसमें तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और उनपर कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.