रायपुर : राजधानी के पुलिस कंट्रोल रूम में दिवाली और राज्य उत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा ने पुलिस विभाग की बैठक ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य दिवाली और राज्य उत्सव पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा करना था.
इस बैठक में रायपुर के प्रभारी एसएसपी अजय यादव एडिशनल एसपी, सभी CSP सहित जिलेभर के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक में खासतौर पर राज्य उत्सव में सुरक्षा को लेकर कड़े और पुख्ता इंतजाम किए जाने की रणनीति बनाई गई. आईजी ने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गश्त को कैसे बढ़ाया जाए, साथ ही किस तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाए इस पर चर्चा की गई है, इसके साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.
पढे़ं : जनता कांग्रेस की शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी पर की गई कार्रवाई
आईजी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस इस दौरान सतर्क रहेगी और इसके लिए अतिरिक्त बल भी दिया जाएगा, जिससे आने वाला त्योहार दिवाली और नवंबर में मनाया जाने वाला राज्य उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सकेगा. इस पर सभी सीएसपी और थानों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. ताकि आने वाले दिनों में अप्रिय घटनाओं में कमी लाई जा सके.