ETV Bharat / state

अगर बनना चाहते हैं स्लिम तो इस सत्तू का करें सेवन - सत्तू डाइट के लिए बेहतर

सत्तू खाने के कई फायदे हैं. सत्तू सेहत के साथ-साथ वजन को भी मेंटेन रखता है. गर्मी में सत्तू का शरबत शरीर को ठंडक प्रदान करता है.

Many benefits of eating sattu
सत्तू खाने के कई फायदे
author img

By

Published : May 28, 2022, 9:18 PM IST

रायपुर: चना और जौ को भून कर बना सत्तू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खासकर गर्मी के दिनों में शरबत के रूप में सत्तू पिया जाए तो शरीर को ठंडक के साथ-साथ ऊर्जा मिलती है. यह लू से भी बचाता है. पारंपरिक रूप से लोहे की कड़ाही में रेत में भूना हुआ सत्तू ही खाया जाता है. लोहे की कड़ाही में सेंके जाने के कारण चने में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है. इस तरह से तैयार चने के सत्तू में आयरन की मात्रा भी अधिक होती है. (Sattu is very beneficial for health)

इस तरह करें तैयार: गर्मी के दिनों में इसका नमकीन या मीठा सत्तू बनाकर पिया जा सकता है. नमकीन सत्तू का शरबत बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच सत्तू में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसमें करीब 500 मिली पानी मिलाएं. इसमें पुदीना, जीरा पाउडर भी डाल दें. यह ताजा ही पीना चाहिए.इसे स्टोर नहीं करें. मीठे सत्तू का शरबत बनाना चाहते हैं, तो मिश्री या गुड़ डालकर बनाएं. दूध का मीठा सत्तू भी बना सकते हैं.

इन रोगों के लिए है उपयोगी: कुछ प्रांतों में जौ और काबुली चने को भूनकर सत्तू तैयार किया जाता है. आमतौर पर काले या काबुली चने का सत्तू पिया जाता है. छिलका समेत बने हुए सत्तू को हेल्दी माना गया है लेकिन यह स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है. भूने हुए चने के छिलके को उतार कर तैयार किया गया सत्तू स्वाद में ज्यादा अच्छा होता है. जौ का सत्तू पीने से किडनी अच्छी तरह से काम करता है. जॉइंट्स के लिए उपयोगी है. यूरिनरी ट्रैक्ट को क्लीन रखता है.जौ और ज्वार के मेडिसिनल गुण एक जैसे ही होते हैं. इन दोनों को नियमित रूप से पीने से ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ता है. यह बढ़े हुए कॉलेस्टेरॉल, ट्राईग्लिसरायड को भी कंट्रोल में रखता है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर के बाजारों में सत्तू का जलवा, मिनटों में गर्मी को कर देगा छू-मंतर

लिवर को रखता है स्वस्थ: इसके इस्तेमाल से किडनी के फंक्शन्स सही रहते हैं. लिवर सही तरीके से काम करता है. मोटापा कम करना हो, तो इसका जरूर इस्तेमाल करें. इसमें फैट कम होता है. शुगर की मात्रा भी कम होने के कारण वेट लॉस के लिए सबसे सही है. जौ या ज्वार का पानी यानी इन अनाजों को भिगोकर तैयार किए गए पानी को दिन में दो बार पीने से यह फैट को कम करता है. साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. इसमें नींबू का रस जरूर मिलाएं.

सत्तू डाइट के लिए बेहतर: यह हाई फाइबर डाइट होता है, इस वजह से आंतों की रक्षा करता है. आंतों को कई प्रकार के कैंसर से बचाता है. इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल्स हैं. साथ ही साथ मैगनीज और कॉपर भी बहुत मात्रा में होते हैं. दूध की तुलना में जौ-ज्वार के अंदर ज्यादा कैल्शियम होता है. इस कारण ऑस्टियोपोरोसिस की तकलीफ में असरकारक है. एंटीबायोटिक्स के साथ लिया जाए, तो शरीर के लिए अच्छा रहेगा.

रायपुर: चना और जौ को भून कर बना सत्तू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खासकर गर्मी के दिनों में शरबत के रूप में सत्तू पिया जाए तो शरीर को ठंडक के साथ-साथ ऊर्जा मिलती है. यह लू से भी बचाता है. पारंपरिक रूप से लोहे की कड़ाही में रेत में भूना हुआ सत्तू ही खाया जाता है. लोहे की कड़ाही में सेंके जाने के कारण चने में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है. इस तरह से तैयार चने के सत्तू में आयरन की मात्रा भी अधिक होती है. (Sattu is very beneficial for health)

इस तरह करें तैयार: गर्मी के दिनों में इसका नमकीन या मीठा सत्तू बनाकर पिया जा सकता है. नमकीन सत्तू का शरबत बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच सत्तू में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसमें करीब 500 मिली पानी मिलाएं. इसमें पुदीना, जीरा पाउडर भी डाल दें. यह ताजा ही पीना चाहिए.इसे स्टोर नहीं करें. मीठे सत्तू का शरबत बनाना चाहते हैं, तो मिश्री या गुड़ डालकर बनाएं. दूध का मीठा सत्तू भी बना सकते हैं.

इन रोगों के लिए है उपयोगी: कुछ प्रांतों में जौ और काबुली चने को भूनकर सत्तू तैयार किया जाता है. आमतौर पर काले या काबुली चने का सत्तू पिया जाता है. छिलका समेत बने हुए सत्तू को हेल्दी माना गया है लेकिन यह स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है. भूने हुए चने के छिलके को उतार कर तैयार किया गया सत्तू स्वाद में ज्यादा अच्छा होता है. जौ का सत्तू पीने से किडनी अच्छी तरह से काम करता है. जॉइंट्स के लिए उपयोगी है. यूरिनरी ट्रैक्ट को क्लीन रखता है.जौ और ज्वार के मेडिसिनल गुण एक जैसे ही होते हैं. इन दोनों को नियमित रूप से पीने से ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ता है. यह बढ़े हुए कॉलेस्टेरॉल, ट्राईग्लिसरायड को भी कंट्रोल में रखता है.

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर के बाजारों में सत्तू का जलवा, मिनटों में गर्मी को कर देगा छू-मंतर

लिवर को रखता है स्वस्थ: इसके इस्तेमाल से किडनी के फंक्शन्स सही रहते हैं. लिवर सही तरीके से काम करता है. मोटापा कम करना हो, तो इसका जरूर इस्तेमाल करें. इसमें फैट कम होता है. शुगर की मात्रा भी कम होने के कारण वेट लॉस के लिए सबसे सही है. जौ या ज्वार का पानी यानी इन अनाजों को भिगोकर तैयार किए गए पानी को दिन में दो बार पीने से यह फैट को कम करता है. साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. इसमें नींबू का रस जरूर मिलाएं.

सत्तू डाइट के लिए बेहतर: यह हाई फाइबर डाइट होता है, इस वजह से आंतों की रक्षा करता है. आंतों को कई प्रकार के कैंसर से बचाता है. इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल्स हैं. साथ ही साथ मैगनीज और कॉपर भी बहुत मात्रा में होते हैं. दूध की तुलना में जौ-ज्वार के अंदर ज्यादा कैल्शियम होता है. इस कारण ऑस्टियोपोरोसिस की तकलीफ में असरकारक है. एंटीबायोटिक्स के साथ लिया जाए, तो शरीर के लिए अच्छा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.