रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर देखने को मिल रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 1 हजार 375 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं 2 हजार 93 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 76 हजार 129 है, जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 361 है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 2 लाख 937 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में रविवार को 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि अब तक राज्य में 2447 लोगों की कोरोना वायरस ने जिंदगी छीन ली है. वहीं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग को लोगों को कोरोना से बचने और सतर्क रहने की अपील कर रहा है.