रायपुर : नए साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ शासन में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है.आईएएस सोनमणि बोरा को राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव नियुक्त किया है. इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी सोनमणि बोरा को प्रमुख सचिव बनाया गया है.
-
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी। pic.twitter.com/sUJ3B7k4Fm
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी। pic.twitter.com/sUJ3B7k4Fm
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 1, 2024राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी। pic.twitter.com/sUJ3B7k4Fm
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 1, 2024
प्रमोशन पाने वाले कलेक्टर्स : चंदन कुमार, कलेक्टर बलौदा बाजार, भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र, कलेक्टर रायपुर, दीपक सोनी, कलेक्टर कोंडागांव, जन्मेजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम, रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर रामानुजगंज के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पहले भी 13 IAS का हुआ था प्रमोशन : इससे पहले 31 दिसंबर रविवार को भी 13 आईएएस अफसरों को भी प्रमोशन मिला था.जिसमें भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, एसएन राठौर, महादेव कावरे, एसएल धावड़े और शारदा वर्मा हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा को भी प्रमोट किया गया है. प्रमोशन पाए सभी आईएएस अधिकारियों के वेतनमान में भी वृद्धि हुई है. आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को भी छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी हुई थी.जिसमें मनोज पिंगुआ को कई अतिरिक्त प्रभार दिए गए थे. जिसमें गृह, जेल और वन विभाग के अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का चार्ज पिंगुआ को मिला था.