रायपुर : मंदिर हसौद थाना में हाइवा वाहन चोरी करने वाले आरोपी सतनाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पंजाब का रहने वाला है. जिसने हाईवा वाहन की चोरी 5 जनवरी 2023 में की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से चोरी के हाईवा वाहन भी बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. मंदिरहसौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की है.
किसका था वाहन : पीड़ित राजकुमार धृतलहरे ने मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया थी. राजकुमार नकटा गांव का रहने वाला है, और ड्राइवरी का काम करता है. पीड़ित ड्राइवर ने अपने हाइवा वाहन को 5 जनवरी 2023 की रात अपने घर के पास लॉक करके पार्क किया था.अगली सुबह जब वो उठा तो उसने देखा कि उसका वाहन मौके पर नहीं है. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों से पता किया.लेकिन किसी ने भी हाइवा के बारे में जानकारी नहीं दी.आखिरकार राजकुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-
Dhamtari News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार
Durg News: ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपी गिरफ्तार
Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा
कैसे पकड़ा गया आरोपी : घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों से इस बारे में विस्तार से पूछताछ की गई. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और आरोपी सतनाम सिंह को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद सतनाम ने हाइवा की चोरी की बात कबूल कर ली है.आरोपी सतनाम सिंह चोरी के वाहन का फर्जी दस्तावेज बनाने की तैयारी में था, लेकिन फर्जी दस्तावेज बनने के पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.