ETV Bharat / state

रायपुर में होली पर हुड़दंग : कंकालीपारा में पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

रायपुर में होली के दिन एक युवक पिस्टल के दम पर लोगों को डरा-धमका रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 7:02 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में होली के दिन बदमाशों ने खूब हुड़दंग मचाया. बीते शुक्रवार को युवक पीयूष सोनी पिस्टल के दम पर लोगों को डरा-धमका रहा था. लोगों की शिकायत पर आज साइबर सेल और कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी युवक पीयूष सोनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसके पहले भी वह इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Kanker PG College professor arrested: कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़

कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे ने बताया कि होली के दिन पुलिस की अलग-अलग टीम शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कंकालीपारा स्थित खादी ग्रामोद्योग के सामने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने रिवाल्वर लेकर घूम रहे आरोपी पियूष सोनी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद का परिचय कंकालीपारा पुरानी बस्ती निवासी पीयूष सोनी के रूप में दिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने अवैध तरीके से बिहार से खरीदकर पिस्टल लाया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

रायपुर : राजधानी रायपुर में होली के दिन बदमाशों ने खूब हुड़दंग मचाया. बीते शुक्रवार को युवक पीयूष सोनी पिस्टल के दम पर लोगों को डरा-धमका रहा था. लोगों की शिकायत पर आज साइबर सेल और कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी युवक पीयूष सोनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसके पहले भी वह इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Kanker PG College professor arrested: कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़

कोतवाली थाना प्रभारी गौतम गावडे ने बताया कि होली के दिन पुलिस की अलग-अलग टीम शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कंकालीपारा स्थित खादी ग्रामोद्योग के सामने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने रिवाल्वर लेकर घूम रहे आरोपी पियूष सोनी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद का परिचय कंकालीपारा पुरानी बस्ती निवासी पीयूष सोनी के रूप में दिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने अवैध तरीके से बिहार से खरीदकर पिस्टल लाया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.