ETV Bharat / state

अब लखनऊ से भी लौट रहे छत्तीसगढ़ के दिहाड़ी मजदूर

author img

By

Published : May 6, 2020, 8:38 PM IST

राजधानी लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. काम बंद होने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो गई है. उनके सामने भुखमरी के हालात आ गए हैं. इसीलिए मजदूर पैदल ही अपने घर जाने के लिए मजबूर हैं.

Migrant laborers going to their hometown
अपने गृहग्राम जाते प्रवासी मजदूर

लखनऊ: लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर भुखमरी से परेशान होकर, बुधवार को पैदल ही अपने घर निकल पड़े. मजदूरों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे और सामान भी है. ये लोग यहां आकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन कोरोना की वजह से सब काम काज बंद हो गया, इसलिए इनको वापस जाना पड़ रहा है.

सैकड़ों मजदूर अपने घर जाते हुए

पैदल ही छत्तीसगढ़ के लिए निकले मजदूर

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-2 में सैकड़ों की तादाद में छत्तीसगढ़ से आकर यहां दिहाड़ी मजदूर काम करते थे. लेकिन कोरोना जैसी महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने इन मजदूरों का दिवाला निकाल दिया है.

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-2 के बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से साइड का काम बंद हो गया. लेकिन सारे दिहाड़ी मजदूर साइड पर ही पड़े थे. वहीं मंगलवार को ठेकेदारों ने मजदूरों को पैसा देकर घर जाने के लिए साइड पर से हटा दिया. जिसके बाद सारे दिहाड़ी मजदूर लखनऊ से पैदल ही अपने राज्य छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़े हैं. मजदूरों के साथ में इनका सामान और मासूम बच्चे भी हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नाली निर्माण के काम पर सभापति ने लगाई रोक

मजदूरों का कहना है कि देर रात बारिश के समय ही ठेकेदारों ने उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया. वहीं रात भर परिवार समेत शासन व प्रशासन से मदद की गुहार लगाते रहे. सरकार द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मायूस होकर परिवार समेत हम अपने घर की ओर पैदल निकल पड़े. मजदूरों का कहना है कि अब और नहीं रुक सकते हैं, क्योंकि खाने-पीने की काफी समस्या हो रही है. अगर रास्ते में कोई साधन मिला तो ठीक है, नहीं तो चाहे एक हफ्ता लगे या दो हफ्ता हम पैदल ही अपने राज्य छत्तीसगढ़ जाएंगे.

लखनऊ: लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर भुखमरी से परेशान होकर, बुधवार को पैदल ही अपने घर निकल पड़े. मजदूरों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे और सामान भी है. ये लोग यहां आकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन कोरोना की वजह से सब काम काज बंद हो गया, इसलिए इनको वापस जाना पड़ रहा है.

सैकड़ों मजदूर अपने घर जाते हुए

पैदल ही छत्तीसगढ़ के लिए निकले मजदूर

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-2 में सैकड़ों की तादाद में छत्तीसगढ़ से आकर यहां दिहाड़ी मजदूर काम करते थे. लेकिन कोरोना जैसी महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने इन मजदूरों का दिवाला निकाल दिया है.

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-2 के बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी में सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से साइड का काम बंद हो गया. लेकिन सारे दिहाड़ी मजदूर साइड पर ही पड़े थे. वहीं मंगलवार को ठेकेदारों ने मजदूरों को पैसा देकर घर जाने के लिए साइड पर से हटा दिया. जिसके बाद सारे दिहाड़ी मजदूर लखनऊ से पैदल ही अपने राज्य छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़े हैं. मजदूरों के साथ में इनका सामान और मासूम बच्चे भी हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नाली निर्माण के काम पर सभापति ने लगाई रोक

मजदूरों का कहना है कि देर रात बारिश के समय ही ठेकेदारों ने उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया. वहीं रात भर परिवार समेत शासन व प्रशासन से मदद की गुहार लगाते रहे. सरकार द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. मायूस होकर परिवार समेत हम अपने घर की ओर पैदल निकल पड़े. मजदूरों का कहना है कि अब और नहीं रुक सकते हैं, क्योंकि खाने-पीने की काफी समस्या हो रही है. अगर रास्ते में कोई साधन मिला तो ठीक है, नहीं तो चाहे एक हफ्ता लगे या दो हफ्ता हम पैदल ही अपने राज्य छत्तीसगढ़ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.