रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है. मई के तीसरे हफ्ते में जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुतबिक प्रदेश में पॉजिटिविटी दर घटकर 6 फीसदी पर पहुंच गई है. इस हफ्ते 15 मई से 21 मई के बीच 45 हजार 749 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जबकि 8 मई से 15 मई के बीच 69808 लोग संक्रमित हुए थे. इस हफ्ते कोरोना से 1033 लोगों की मौत हुई है. जबकि दूसरे सप्ताह में 1303 लोगों की मौत हुई थी. इस तरह कह सकते हैं कि कोरोना की मार अब कमजोर पड़ती जा रही है. लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है.
छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने की बाबा रामदेव पर FIR दर्ज करने की मांग
अस्पतालों में आधे से ज्याद बेड खाली
कोरोना का संक्रमण कम होते ही प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की तादाद लगातार कम हो रही है. हालात ये है कि प्रदेश के अस्पतालों और अलग-अलग कोविड केयर सेंटर में बनाए गए 32825 बेड में से 21868 बेड्स खाली हैं. इनमें बड़े पैमाने पर वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन वाले बेड शामिल हैं. पिछले कुछ हफ्तों से प्रदेश में घर में आइसोलेशन में ठीक हो रहे लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही है. इसके चलते प्रदेश के अस्पतालों में अब कोविड मरीजों की भीड़ कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग अब अंबेडकर अस्पताल समेत कई अस्पतालों में सामान्य सेवा ओपीडी भी शुरू कर रहा है.
एलोपैथिक इलाज पर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बवाल, IMA ने PM को लिखी चिट्ठी
लॉकडाउन जारी लेकिन बाजार लगभग ओपन
प्रदेशभर में वैसे तो लॉ़कडाउन लगा हुआ है. लेकिन कारोबार को हो रहे नुकसान के मद्देनजर कुछ नियम और शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि शादी-समेत तमाम आयोजन के लिए सख्त गाइडलाइन लागू है. बाजार को राहत देने के बाद भी संक्रमण नियंत्रित रहना सुखद संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
कोरोना का टेस्ट राष्ट्रीय औसत से बेहतर
छत्तीसगढ़ में हर रोज करीब 65 से 70 हजार कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. प्रति दस लाख आबादी पर 2197 टेस्ट किए जा रहे हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1245 ही है. ज्यादा टेस्ट होने से बीमारी का पता शुरूआत में लग जा रहा है. जैसा कि बीमारियों को शुरू में पहचान होने से उसका इलाज ज्यादा आसान हो जाता है. इसलिए अब छत्तीसगढ़ में माइल्ड सिम्टम वाले मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज हो जा रहा है.
कांग्रेस पर दागे गए 'Toolkit' ट्वीट पर खुद घिर गए संबित पात्रा, twitter ने बताया manipulated
ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित
प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 114 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.