रायपुर: कई घरों का काम जिनके बिना अधूरा रह जाता है, उनका 'काम' कोरोना महामारी ने ऐसा छीना कि वे एक-एक पैसे के लिए मजबूर हो गईं. कोविड-19 महामारी की पहली लहर के बाद जैसे-तैसे पटरी पर लौटती जिंदगी में कोरोना की दूसरी लहर ने मानो भूचाल ला दिया. धीरे-धीरे सामान्य होती लाइफस्टाइल के बाद लोगों ने घरों में काम करने वाली सहायिकाओं (House Maid) को फिर से बुलाना शुरू किया था. लेकिन सेकेंड वेव में वे फिर से घर बैठने को मजबूर हो गईं. हालांकि अब फिर कोरोना संक्रमित मरीज कम हो रहे हैं और लोगों ने एक बार फिर हाउस मेड को काम पर बुलाना शुरू किया है.
दूसरों को भोजन कराने वाले खुद हुए रोटी को मोहताज, कोरोना से कैटरर्स व्यवसाय को भारी नुकसान
'उधार लेकर चलाया काम'
सुशीला यादव बताती हैं कि वे जब दूसरे घरों में काम करने जाती हैं तो कोरोना के लिए जरूरी सभी साविधानियां रखती हैं. वे कहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें उधार लेना पड़ा. सरकार की तरफ से चावल मिल रहा था लेकिन 10 लोगों के परिवार में बहुत सी जरूरतें होती हैं, जिन्हें पूरा करना ही पड़ता है. सुशीला यादव बताती हैं उनके घर में बच्चे हैं इसलिए काम के दौरान सभी सावधानियां रखनी पड़ती हैं.
'लॉकडाउन में परिवार चलाना हुआ मुश्किल'
गंगा भूआर्य बताती हैं कि वे 4 घरों में फिलहाल काम कर रही हैं. लॉकडाउन में पैसों की बहुत दिक्कत हुई लेकिन थोड़े-थोड़े पैसों में एडजस्ट करना पड़ा. हालांकि जिनके घर उन लोगों ने काम किया, वहां से पैसे मिले. वे कहती हैं कि दूसरे के घर काम करने जाने पर डर तो लगता है कि कोरोना न हो जाए लेकिन काम तो करना पड़ा.
सावधान होकर घरों में काम करने आती हैं हाउस मेड
घरों में काम करने वाली सहायिकाओं को कोरोना के कारण कुछ सप्ताह तक घरों में नहीं बुलाया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने के बाद फिर से काम करने वाली ने आना शुरू कर दिया है. वे सतर्क होकर घर आती हैं और पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए काम कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान जिनके घरों में वे काम करती हैं, उन लोगों ने उन्हें पैसा भी दिया. लता धुरंधर कहती हैं कि एक महीने उन लोगों ने अपने घरों में खुद को कैद कर लिया, क्योंकि संक्रमण का डर था लेकिन अब हाउस मेड वापस काम पर लौट आई हैं और सावधानी से अपना काम पूरा करती हैं.
उम्मीद करते हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही इन्हें पूरा काम और पैसे मिलें, जिससे हाउस मेड की जिंदगी फिर पटरी पर लौट आए.