रायपुर: लगभग 2 साल बाद एक बार फिर होटल और रेस्टोरेंट कारोबार गति पकड़ने लगा है. बीच में कोरोना की वजह से यह कारोबार ठप पड़ गया था. जिस वजह से होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद होटल और रेस्टोरेंट के कारोबार गति पकड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: वंशिका पांडे सेना में छत्तीसगढ़ से बनीं पहली महिला लेफ्टिनेंट, लगा बधाइयों का तांता
होटल और टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार अब तीन गुना: जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में लगभग थम चुके होटल और टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार अब तीन गुना हो गया है. जनवरी से जून तक छह महीनों में ही प्रदेश में करीब 2,100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. अभी बारिश के चलते कारोबार थोड़ा थमा है, लेकिन अब त्योहार भी शुरू होने को है और कारोबार की रफ्तार फिर से बढ़ जाएगी.
इसमें बड़ा योगदान बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों का है. क्योंकि हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचने वाले ज्यादातर लोग होटल और रेस्टोरेंट में रुकते हैं. उनके बैठक सहित कई बड़े आयोजन किए जाते हैं. इनमें व्यापारी, उच्च शासकीय और निजी कर्मचारी सहित काफी संख्या में पर्यटक भी शामिल होते हैं. इनके छत्तीसगढ़ पहुंचने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ना सिर्फ होटल रेस्टोरेंट बल्कि ट्रैवल टूरिज्म का कारोबार भी जोर पकड़ रहा है. स्थानीय लोगों का भी होटल कारोबार को गति प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है.
हवाई यात्रियों की बढ़ रही संख्या : वहीं होटल कारोबारियों का भी कहना है कि "कोरोना की वजह से पहले 2 साल से व्यवसाय ठप पड़ा रहा.लेकिन अब जिस तरह से कोरोना की गति कम हो रही है. उससे होटल रेस्टोरेंट का कारोबार बढ़ रहा है पिछले साल की अपेक्षा इस साल कारोबार अच्छा है. आने वाले समय में इसके और बढ़ने की संभावना है. होटल कारोबार के बढ़ने की एक वजह लगातार बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या भी है."
होटल कारोबारियों का कहना है कि हवाई यात्रा कर ज्यादातर लोग बाहर से छत्तीसगढ़ आते हैं. उनमें व्यापारी, अधिकारी वर्ग सहित कई हाईप्रोफाइल लोग होते हैं जो होटल में रुकते हैं और उनके रुकने से भी होटल का कारोबार बेहतर होता है. इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलता है. जिसमें ट्रैवल एंड टूरिज्म सहित अन्य चीजें शामिल हैं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के आंकड़े
महीना | फ्लाइट | हवाई यात्री |
अप्रैल | 1,408 | 70,204 |
मई | 1,040 | 23,595 |
जून | 560 | 53,610 |
वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकड़े
महीना | फ्लाइट | हवाई यात्री | बढ़ोत्तरी |
अप्रैल | 1,694 | 1,81,073 | 157.92 प्रतिशत |
मई | 1,796 | 1,95,870 | 730.13 प्रतिशत |
जून | 1,666 | 1,87,578 | 249.89 प्रतिशत |
हवाई जहाज से यात्रियों की आवाजाही: वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जून में 1,47,409 यात्रियों की आवाजाही हुई. जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून में 5,64,521 यात्रियों की आवाजाही हुई. 4 से 10 जुलाई तक रायपुर विमानतल से 41,469 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई. 11 जुलाई से 24 जुलाई तक पर 698 फ्लाइट में 72187 यात्रियों ने यात्रा की. साढ़े पांच लाख से अधिक हवाई यात्रियों ने 3 माह में ही उड़ान भरी. वहीं जनवरी से जून 2019 में लगभग 700 करोड़ रुपये का होटल कारोबार हुआ था. जबकि जनवरी से जून 2022 में लगभग 2,100 करोड़ रुपये का होटल कारोबार हुआ है.