रायपुर : आरंग नगर में 24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.
लोगों ने बताया कि शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर द्वारा दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन यहां पानी ठंडा नहीं रहता. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी होने की वजह से एटीएम का गर्म पानी कोई नहीं पी सकता है.
लोगों ने लगाए आरोप
आरोप है कि ये वाटर एटीएम बंद भी रहता है और यहां शुरू से ही ऐसी ही अव्यवस्था रही है. लाखों की लागत से नगर में बना यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है.
अधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले वाटर एटीएम चालू था, लेकिन अभी लगता है कि कुछ कारणों से बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर में पानी की व्यवस्था टैंकर्स के जरिए की जा रही है.